MP News: जल प्रबंधन मॉडल बना खरगोन, 18 नवंबर को राष्ट्रपति देंगीं पुरस्कार
MP News: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले ने एक नई उपलब्धि हासिल की है, खरगोन अब देश भर में जल संरक्षण का आदर्श मॉडल बन गया है, केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने जिले को 6 वें राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2024 में पश्चिम क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ जिले के रूप में चयनित किया है, इस उपलब्धि पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 18 नवम्बर को दिल्ली के विज्ञान भवन में यह सम्मान कलेक्टर भव्या मित्तल को प्रदान करेंगीं.
4.21 लाख जल संरचनाएं तैयार
खरगोन जिले में बीते वर्षों में नर्मदा, नानी, वंशावली और बोराड़ नदियों के पुनर्जीवन सहित लगभग 4.21 लाख से अधिक की जल संरचनाएं तैयार की गई हैं, जिनसे 2.31 करोड़ घनमीटर जल भण्डारण क्षमता विकसित हुई है, इसके अलावा कुंदा नदी क्षेत्र में 627 अतिक्रमण हटाकर 106 एकड़ में निधिवन, 156 अमृत सरोवर, 45 बावडियों का पुनरुद्धार, 48, 975 हेक्टेयर में भूमि सिंचाई और 30 लाख वृक्षारोपण किया गया.
रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल हुई सख्त,किसानों को दिया निर्देश13 नवंबर से रीवा में नरवाई जलाई तो खैर नहीं
CM डॉ. मोहन ने दी बधाई
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि, खरगोन ने जल संरक्षण के क्षेत्र में जो कार्य किए हैं, वो पूरे राज्य के लिए प्रेरणादायक है, उन्होंने खंडवा जिले की कावेश्वर ग्राम पंचायत को पंचायत श्रेणी में राष्ट्रीय जल पुरस्कार में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर भी बधाई दी.
यह भी पढ़ें : MP News: लाडली बहना योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा, नेम प्लेट लगाने के नाम पर वसूले जा रहे पैसे
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










