MP News: लाड़ली बहनों के खाते में बढ़ी खुशियों की रकम
MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिवनी में लाड़ली बहना योजना की बढ़ी हुई 1500 रुपये की किस्त महिलाओं के खातों में ट्रांसफर की। अब 1.26 करोड़ महिलाओं को हर माह 1500 रुपये मिलेंगे। सीएम ने कार्यक्रम में महिलाओं से संवाद किया और योजना का नाम बदलने की बात से इनकार किया।
लाड़ली बहना खाते में 1500 रु
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिवनी से लाड़ली बहना योजना के लाभार्थियों के खाते में 1500 रुपए की किस्त ट्रांसफर की। पहले यह राशि 1250 रुपए प्रति माह थी। कैबिनेट की मंजूरी के बाद हर माह 250 रुपए बढ़ाकर अब 1500 रुपए दिए जाएंगे। इसी के साथ 1,26,36,000 महिलाओं के खातों में कुल 1587 करोड़ रुपए एक साथ भेजे जाने का दावा किया गया।
सीएम के सीधे सवाल और प्रतिक्रियाएं
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों से यात्रियों तरह बातचीत की और कुछ जगह पति को लेकर मजाकिया अंदाज में सवाल भी किए। महिलाओं ने बयान दिया कि उनके पति पैसे दारू में नहीं उड़ाते। सीएम ने कहा यदि किसी अधिकारी ने महिलाओं को बोलने का निर्देश दिया होगा तो उस अधिकारी को सस्पेंड किया जाएगा।
नियम और योजना का फोकस
योजना में यह शर्त बनी है कि 60 साल की आयु पर हितग्राही अपात्र हो जाएगी। समग्र आईडी सत्यापन की प्रक्रिया जारी है, जिससे कुछ खातों में भुगतान अटक सकता है। सरकार का कहना है कि योजना महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और स्वरोजगार से जोड़ने पर केन्द्रित है। अब तक 29 किस्तों में कुल 44,900 करोड़ से अधिक राशि ट्रांसफर की जा चुकी है।
यह भी पढ़े: MP News: बिहार की तर्ज पर MP में शुरू होगी मखाना खेती
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










