Rewa News: रीवा में बुजुर्ग की संदिग्ध मौत पत्नी ने जताई हत्या की आशंका
Rewa News: रीवा के दुआरी अमरैया गांव में तीन दिन से लापता बुजुर्ग चंद्रभूषण गौतम की लाश तालाब में मिली। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शव बरामद कर जांच शुरू कर दी है।
दुआरी अमरैया में मिली लाश
रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र के ग्राम दुआरी अमरैया में तीन दिन से लापता बुजुर्ग की लाश तालाब में मिली। मृतक की पहचान चंद्रभूषण गौतम के रूप में हुई है। वे तीन दिन पहले घर से लापता हो गए थे। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट चोरहटा थाने में दर्ज कराई थी, जिसके बाद से पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी।
पत्नी ने जताई हत्या की आशंका
मृतक की पत्नी ने मीडिया से बातचीत में हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि वे तीन दिनों से थाने के चक्कर काट रही थीं, लेकिन पुलिस ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया। उनका आरोप है कि किसी ने उनके पति की हत्या कर लाश तालाब में फेंक दी है।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही चोरहटा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच हत्या और हादसे, दोनों एंगल से कर रही है। परिजनों और ग्रामीणों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़े: MP News: लाड़ली बहनों के खाते में बढ़ी खुशियों की रकम
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










