MP News: इंदौर में ‘मध्य प्रदेश टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0’ का आयोजन, निवेश और रोजगार के नए अवसर

MP News: इंदौर में ‘मध्य प्रदेश टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0’ का आयोजन, निवेश और रोजगार के नए अवसर

MP News: इंदौर में ‘मध्य प्रदेश टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0’ का आयोजन, निवेश और रोजगार के नए अवसर

MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अगुवाई में ‘मध्य प्रदेश टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0’ का आयोजन किया गया, जो राज्य में तकनीकी और औद्योगिक विस्तार की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हुआ, इंदौर में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में आईटी, एआई, सेमीकन्डक्टर, ड्रोन, फिनटेक, क्लाउड और ईएसडीएम जैसे क्षेत्रों पर फोकस किया गया.

निवेश के रोजगार के नए अवसर

राज्य सरकार का दावा है कि, इस आयोजन से लगभग 15,896 करोड़ रूपए का निवेश और 64,085 से अधिक रोजगार के अवसर निर्मित होंगें, फरवरी 2025 में भोपाल में आयोजित की गई, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और अप्रैल 2025 में आयोजित टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 1.0 में राज्य को 99 निवेश प्रस्ताव मिले थे, इनमें 34,000 करोड़ रूपए के निवेश और करोब 2 लाख रोजगार की संभावनाएं सामने आई थी,अब तक 6000 करोड़ रूपए का निवेश जमीन पर उतर चुका है और 50,000 से अधिक युवाओं को रोजगार मिल चुका है.

700 से अधिक उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया

इंदौर में आयोजित किए गए टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0 में कुल 68 प्रमुख गतिविधियां आयोजित की गईं, इनमें प्रमुख रूप से उद्घाटन, भूमिपूजन, एमओयू साइनिंग, निवेश समझौते, घोषणाएं और वन – टू – वन बैठकें शामिल हैं, इसमें 700 से अधिक उद्योगपतियों, निवेशकों और स्टार्टअप लीडर्स ने हिस्सा लिया, ड्रोन सेक्टर, गेमिंग और ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर पर दो महत्वपूर्ण राउंडटेबल सेशन हुए.

 

22 नई तकनीकियों का उद्घाटन

कॉन्क्लेव में 22 नई औद्योगिक और तकनीकी इकाइयों का उद्घाटन किया गया, इनसे 257 करोड़ रूपए के निवेश और 2125 रोजगार के नए अवसर सृजित हुए,इंदौर, भोपाल और जबलपुर में ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर, स्टार्टअप्स के लिए इन्क्यूबेशन सेंटर और ड्रोन मन्युफैक्चरिंग यूनिट्स स्थापित की जाएंगीं.

यह भी पढ़ें : Rewa News: रानी तालाब पार्क में किशोरी बेहोश, जहर खाने की आशंका

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें