MP News: एक हीं जिले में 10 साल से जमे हुए अधिकारियों पर राज्य सरकार का सख्त रुख
MP News: मध्य प्रदेश की पुलिस व्यवस्था में एक बड़ा प्रशासनिक बदलाव होने जा रहा है, सरकार ने उन पुलिस अधिकारियों पर सख्त रुख अपनाने की तैयारी कर ली है, जो एक ही जिले में 10 साल से जमे हुए हैं, आंकड़ों के मुताबिक, ऐसे 800 से 1000 पुलिस इंस्पेक्टर और डीएसपी हैं, जिनका अब बड़े पैमाने पर तबादला किया जा सकता है.
इसके पहले 5 दिनों में 10 हजार तबादले
राज्य सरकार का यह कदम पुलिस विभाग में अनुशासन और कार्यकुशलता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण फैसला माना जा रहा है, जून 2024 में सरकार ने मात्र 5 दिनों में करीब 10 हजार पुलिसकर्मियों के तबादले किए थे और अब बारी है, उच्च पदस्थ अधिकारियों की—इंस्पेक्टर और डीएसपी की.
सरकार से विधानसभा में पूछा गया सवाल
सरकार से विधानसभा में एक सवाल पूछा गया था कि स्थानांतरण नीति का पालन क्यों नहीं हो रहा, खासकर उन अधिकारियों के संदर्भ में जो एक ही जिले में वर्षों से तैनात हैं, इस सवाल का जवाब 2 दिसंबर को देना है, इसी के बाद गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी पुलिस कप्तानों, और भोपाल—इंदौर के पुलिस कमिश्नरों से एक विस्तृत सूची मांगी है, सूची में उन सभी अफसरों के नाम दर्ज करने को कहा गया है, जो 10 साल या उससे ज्यादा समय से एक ही जिले में पदस्थ हैं.
सामान्य स्थित में तीन साल में ट्रांसफर
सामान्य परिस्थितियों में पुलिसकर्मियों का तीन साल में ट्रांसफर हो सकता है, जबकि पांच साल में यह अनिवार्य माना जाता है, लेकिन 10 वर्षों तक एक ही जिले में बने रहना नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है.
यह भी पढ़ें : MP News: इंदौर में ‘मध्य प्रदेश टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0’ का आयोजन, निवेश और रोजगार के नए अवसर
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










