MP News: कफ सिरप बनाने वाली कम्पनियों पर जांच, 5 कम्पनियों पर रोक
MP News: मध्य प्रदेश के छिंदवाडा में कोल्ड्रिफ सिरप पीने से बच्चों की मौत के बाद राज्य में दवा निर्माण व्यवस्था को ठीक करने के लिए प्रदेश की 32 सिरप निर्माण कम्पनियों की व्यापक स्तर पर जांच शुरू की गई, इसमें अब तक 7 कम्पनियों की जांच पूरी हो चुकी है, इन कम्पनियों में गंभीर खामियां मिलीं.
पांच कम्पनियों को नोटिस जारी
जांच में पाया गया है कि, कई कम्पनियां दवा निर्माण के मानकों का पालन नहीं कर रही हैं, इसके आधार पर पांच कम्पनियों को नोटिस जारी किया गया और उत्पादन पर रोक लगाया गया, इंदौर स्थित फर्म मेसर्स एडकॉन लैब ने दवा निर्माण की अनुमति स्वयं सरेंडर कर दिया, जिसके बाद उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है.
जांच व्यवस्था सुस्त होने से पंहुच रही दवाएं
मध्य प्रदेश के बाजार में मौजूद दवा की जांच करने वाली एजेंसी मध्य प्रदेश फ़ूड एंड ड्रग ऑथरिटी के पास पर्याप्त संसाधन उपलब्ध नहीं है, यही कारण है कि, अभी तक मात्र 7 कम्पनियों की जांच हो पाई है, इतना हीं नहीं जांच के नाम पर मात्र सैम्पल लिए जा रहे हैं, लिए गए सैम्पलों की जांच कब होगी और रिपोर्ट कब आएगी, इसकी जानकारी अधिकारियों को भी नहीं है, यही वजह है कि, जांच प्रक्रिया लगातार चलने के बावजूद दवाएं लगातार बाजारों में उपलब्ध हो रही हैं.
यह भी पढ़ें : MP News: ऊर्जा मंत्री का स्मार्ट विवाद पर बड़ा बयान, पहले सरकारी दफ्तरों और घरों में लगेंगें मीटर
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










