MP News: ई टोकन से मिलेगी अब किसानों को घर बैठे खाद

MP News: ई टोकन से मिलेगी अब किसानों को घर बैठे खाद

MP News: ई टोकन से मिलेगी अब किसानों को घर बैठे खाद

MP News: मध्यप्रदेश में किसानों को खाद की किल्लत से राहत देने के लिए अब घर-घर खाद पहुंचाने की सुविधा शुरू होगी। ई-टोकन प्रणाली के तहत किसान बुकिंग के साथ होम डिलीवरी चुन सकेंगे। पायलट प्रोजेक्ट विदिशा, शाजापुर और जबलपुर में शुरू किया जा रहा है।

तीन जिलों में पायलट प्रोजेक्ट शुरू

मध्यप्रदेश में खाद की किल्लत से परेशान किसानों के लिए बड़ी राहत मिलने जा रही है। अब सरकार खाद की होम डिलीवरी शुरू करने जा रही है। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह सुविधा सबसे पहले विदिशा, शाजापुर और जबलपुर जिलों में लागू की जाएगी।

ई-टोकन सिस्टम से मिलेगी होम डिलीवरी

नई व्यवस्था के अनुसार किसान जब ई-टोकन प्रणाली से खाद की बुकिंग करेंगे, तभी वे होम डिलीवरी का विकल्प भी चुन सकेंगे। पांच किलोमीटर की दूरी के अंदर किसानों तक उर्वरक पहुंचाने की तैयारी की गई है। इससे किसानों को लंबी लाइनों से मुक्ति मिलेगी।

 

खाद की किल्लत से मिल सकती है छुटकारा

प्रदेश के कई जिलों में लंबे समय से खाद की कमी की शिकायतें मिल रही थीं। किसान सुबह-सुबह लाइनों में लगते थे, लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी खाद नहीं मिल पाती थी। महिलाओं को भी लाइन में खड़ा होना पड़ता था। नई व्यवस्था से उम्मीद है कि किसानों को समय पर खाद मिलेगी और परेशानी कम होगी।

यह भी पढ़े: MP News: इस दिन आएगी, PM किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं क़िस्त

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें