MP News: सोयाबीन मॉडल रेट बढ़ा MP में सियासी संग्राम

MP News: सोयाबीन मॉडल रेट बढ़ा MP में सियासी संग्राम

MP News: सोयाबीन मॉडल रेट बढ़ा MP में सियासी संग्राम

MP News: सरकार ने सोयाबीन का भावांतर मॉडल रेट बढ़ाकर 4225 रुपये क्विंटल कर दिया है। इस पर राजनीतिक विवाद बढ़ा है। कांग्रेस योजना को किसान विरोधी बताकर MSP बढ़ाने की मांग कर रही है, जबकि बीजेपी इसे किसानों के लिए फायदेमंद बता रही है

सोयाबीन का मॉडल रेट बढ़ा

मध्यप्रदेश में मोहन सरकार ने भावांतर योजना के तहत सोयाबीन का मॉडल रेट बढ़ाकर 4225 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। इसी नए रेट के आधार पर किसानों को मिलने वाली भावांतर राशि तय होगी। इससे पहले 7 नवंबर को मॉडल रेट 4020 रुपये और 11 नवंबर को 4056 रुपये प्रति क्विंटल जारी हुआ था। अब 15 नवंबर को रेट बढ़कर 4225 रुपये हो गया है।

मॉडल रेट पर बढ़ी सियासी बहस

मॉडल रेट बढ़ोतरी को लेकर एमपी में सियासी घमासान जारी है। कांग्रेस ने सरकार पर किसानों को भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर सच में लाभ देना है तो सीधे MSP बढ़ाई जाए। कांग्रेस का कहना है कि भावांतर योजना किसानों को चक्कर लगवाने वाली “घुमांतर योजना” बनकर रह गई है, जिसमें किसानों को वास्तविक फायदा नहीं मिलता।

बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

बीजेपी ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस भावांतर योजना की मूल अवधारणा ही नहीं समझ पाती। बीजेपी प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसौदिया ने दावा किया कि MSP और बाजार भाव के अंतर से किसानों को हजारों रुपये का लाभ मिल रहा है और यह योजना किसानों के हित में बहुत बड़ी पहल है।

यह भी पढ़े: MP News: MP में ठंड तेज, तीन दिन शीतलहर की चेतावनी

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें