MP News: MP में शादी का सपना दिखाकर युवती को बनाता रहा शिकार
MP News: ग्वालियर में युवक ने दोस्त की बहन को शादी का झांसा देकर घर और होटल में कई बार दुष्कर्म किया तथा ब्लैकमेल करता रहा। शादी से इंकार करने पर पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी गोलू राजावत पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक युवती ने अपने भाई के दोस्त पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। हजीरा थाना क्षेत्र की रहने वाली 21 वर्षीय युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी मुलाकात 2024 में भाई के दोस्त विश्वजीत उर्फ गोलू राजावत से हुई थी। इसके बाद आरोपी का घर आना-जाना बढ़ गया।
घर में अकेला पाकर किया गलत काम
शिकायत के अनुसार, कुछ महीने पहले गोलू युवती के घर पहुंचा और भाई के बारे में पूछताछ की। जब युवती ने बताया कि घर पर कोई नहीं है, तो आरोपी ने जबरन उसकी मांग में सिंदूर भर दिया और शादी का दावा किया। बातों में फंसाकर उससे दुष्कर्म किया। बाद में आरोपी ने धमकाकर 10 अक्टूबर और 28 अक्टूबर को होटल में भी बुलाया और शोषण जारी रखा।
शादी से इनकार के बाद मामला दर्ज
पीड़ित युवती ने बताया कि आरोपी लगातार ब्लैकमेल कर उसे मिलने के लिए मजबूर करता था। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया, तो गोलू ने साफ-साफ मना कर दिया। इसके बाद परेशान होकर युवती ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े: MP News: मध्यप्रदेश में प्री बोर्ड तय, विभाग में सारी दुविधा की खत्म
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










