Jabalpur News: सरकारी और आदिवासी भूमि अवैध कब्जे से मुक्त
Jabalpur News: जबलपुर के घुंसौर गांव में जिला प्रशासन ने ग्रामीणों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए करीब 8,600 वर्गफीट शासकीय जमीन और दो आदिवासियों की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। कंस्ट्रक्शन कंपनी आम रास्ता बंद कर जबरन सड़क बना रही थी। प्रशासन ने कंपनी की जेसीबी भी जब्त की।
सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा उजागर
जबलपुर जिले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 8,600 वर्गफीट शासकीय जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। चरगवां रोड स्थित घुंसौर गांव में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी बिना अनुमति के सरकारी भूमि पर सड़क बना रही थी। शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे राजस्व अधिकारियों ने कंपनी की जेसीबी मशीन भी जब्त कर ली।
ग्रामीणों की शिकायत पर हुई कार्रवाई
मामले की शुरुआत तब हुई जब ग्रामीणों ने बताया कि जेएमडी इंटरप्राइजेज एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी आम रास्ता बंद कर जबरन सड़क बना रही है। कंपनी के लोगों द्वारा ग्रामीणों को धमकाकर मिट्टी निकालने और मार्ग को कब्जाने की जानकारी प्रशासन तक पहुंची। टीम ने तुरंत जांच कर अवैध निर्माण को रुकवाया।
आदिवासी जमीन भी कर रखी थी कब्जे में
कार्रवाई के दौरान यह भी सामने आया कि कंपनी ने खसरा नंबर 22 और 24 की सरकारी जमीन के साथ-साथ दो आदिवासी किसानों की निजी जमीन पर भी कब्जा कर रखा था। राजस्व अमले ने पूरी जमीन को मुक्त कर ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़े: MP News: मध्य प्रदेश में NEET PG काउंसलिंग पर हाईकोर्ट की रोक
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










