MP News: केंद्र सरकार ने किसानों को दी बड़ी सौगात, प्रधानमंत्री बीमा योजना में दो नए संशोधन
MP News: केंद्र सरकार ने किसानों को एक और बड़ी सौगात दी हैं, केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में दो नए संशोधन किए है, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह जानकारी दी हैं.
योजना में दो नए संशोधन
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि, अगर जंगली जानवर फसलों को नुकसान पहुंचाते है तो इससे होने वाले नुकसान की भरपाई होगी और अगर जलभराव के कारण भी फसल खराब होने पर नुकसान की भरपाई की जाएगी, ये दोनों नुकसान अब फसल बीमा योजना में कवर किए जाएंगे.
किसानों के बीच लम्बे समय से मांग
देशभर के किसान इसकी लंबे समय से मांग कर रहे थे, इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में संशोधन किया है, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज ने कहा कि ‘प्रिय किसान भाइयों और बहनों नमस्कार, आज एक खुशखबरी दे रहा हूं, प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसलों को हानि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बनाई है, लेकिन दो नुकसान इसमें कवर नहीं थे. केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन नए संशोधनों की जानकारी देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा और कहा कि, अब देर मत कीजिए, जल्दी अपनी फसल का बीमा करवाइए.’
फसल का नुकसान 72 घंटे के अंदर अपलोड करना होगा
इस नए संशोधन के तहत प्रदेश सरकारें यह सुनिश्चित करेंगी कि, उनके राज्य में किन जंगली जानवरों से ज्यादा नुकसान होता है, किसान को नुकसान होने के 72 घंटे के अंदर फसल बीमा ऐप पर जियोटैग फोटो अपलोड करना पड़ेगा, इस नए संशोधन को पूरी तरह से वैज्ञानिक और पारदर्शी तरीके से बनाया गया है, ताकि किसानों का दावा समय पर निपटाया जा सके.
यह भी पढ़ें : Indaur News: इंदौर में SIR का काम 50% से ज्यादा, सबसे पहले कार्य पूरा करने वाले BLO को पुरस्कार
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










