MP News: भोपाल में फेड एक्सपो 2025 का शुभारंभ, 8 हजार करोड़ के निवेश

MP News: भोपाल में फेड एक्सपो 2025 का शुभारंभ, 8 हजार करोड़ के निवेश

MP News: भोपाल में फेड एक्सपो 2025 का शुभारंभ, 8 हजार करोड़ के निवेश

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में फेड एक्सपो-2025 का शुभारंभ किया, इस दौरान उन्होंने फिल्म श्री 420 का गाना ‘मेरा जूता है जापानी, ये पतलून इंगलिस्तानी’ भी गुनगुनाया, ताइवान, रूस और ओमान के उद्योगपतियों की मौजूदगी में इस गाने की लाइनें गाईं, उन्होंने कहा कि ताइवान की निडरता, ओमान की प्रतिबद्धता और रसिया की मित्रता, वो तो राजकुमार के जमाने से है.

जीआईए एग्जीबिशन सेंटर में एक्सपो का शुभारंभ

उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, कई मौके पर रसिया के साथ दोस्ती की मिसाल कायम हुई है, यह गौरव की बात है, उन्होंने कारोबार में सहभागिता होने की बात भी कही, इससे पहले उन्होंने जीआईए एग्जीबिशन सेंटर में एक्सपो का शुभारंभ किया, उन्होंने सभी आगंतुक विदेशी निवेशकों और अन्य उद्योगपतियों का स्वागत करते हुए कहा कि, एक्सपो के माध्यम से एक बार फिर रूस, ओमान और ताइवान के साथ हमारे संबंध बेहतर होंगे.

अब तक 8 लाख करोड़ रूपए के निवेश

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि, हमने 5 हजार जमीन वितरित नहीं की, अपितु उद्योग लगाने के लिए उद्योगपतियों को आमंत्रित किया है, यह वर्ष उद्योग वर्ष है, इसलिए ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट, इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव समेत अन्य माध्यमों से 8 लाख करोड़ रुपए के निवेश हुए हैं, जिनमें से 6 लाख करोड़ रुपए के निवेश जमीन पर उतारे हैं, 2 लाख करोड़ के लिए निमंत्रण दिया है, विदेशी निवेशकों को भी आमंत्रित कर रहे हैं, इससे राज्य में समृद्धि आएगी, आगामी समय में सभी औद्योगिक फेडरेशन के साथ वृहद आयोजन किया जाएगा, सीएम डॉ. यादव ने टेक्सटाइल्स पार्क समेत और भी कई विषयों को संबोधित किया.

दो दिन चलेगा फेड एक्सपो

भोपाल में यह फेड एक्सपो अगले दो दिन यानी, 23 नवंबर तक चलेगी, तीन दिवसीय इस औद्योगिक प्रदर्शनी में 200 से अधिक सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग इकाइयां अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रही हैं, वहीं रूस, ओमान और ताइवान सहित कई देशों के प्रतिनिधि भी इसमें शामिल हैं, फेडरेशन ऑफ मध्य प्रदेश चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने यह एक्सपो लगाया है.

यह भी पढ़ें : MP News: केंद्र सरकार ने किसानों को दी बड़ी सौगात, प्रधानमंत्री बीमा योजना में दो नए संशोधन

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें