MP News: MP में सड़क और भवनों से बढ़ेगी सुविधाओं की रफ्तार
MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विदिशा जिले के कागपुर में 39.80 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। इसमें सामुदायिक भवन, सड़क, हाट बाजार सहित कई परियोजनाएँ शामिल हैं। कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ भी वितरित किए जाएंगे।
बड़े विकास कार्यों का लोकार्पण
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को विदिशा जिले की ग्राम पंचायत कागपुर पहुंचकर 39.80 करोड़ रुपए की लागत से बने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं से आदर्श ग्राम पंचायत कागपुर के लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
सामुदायिक भवन और सड़क निर्माण को मंजूरी
मुख्यमंत्री शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वीकृत 34.05 करोड़ रुपए के 135 नए सामुदायिक भवनों का भूमिपूजन करेंगे। साथ ही कागपुर (कनारी) से विदिशा–अशोकनगर मार्ग के निर्माण कार्य की शुरुआत भी करेंगे। इसके अलावा 5.75 करोड़ की लागत से बने हाट बाजार विकास कार्यों का लोकार्पण भी कार्यक्रम का हिस्सा है।
विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को मिलेगा लाभ
कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री कई योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ वितरित करेंगे। इनमें सीसीएल ऋण, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना, मध्यकालीन पांच वर्षीय योजना, मुख्यमंत्री डेयरी प्लस, मैत्री योजना, आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, कस्टम हायरिंग, कृषि अद्योसंरचना ऋण, लाड़ली लक्ष्मी, मातृ वंदना, स्वामित्व और पीएम सूक्ष्म खाद्य उद्यम योजना शामिल हैं।
यह भी पढ़े: MP News: भोपाल में फेड एक्सपो 2025 का शुभारंभ, 8 हजार करोड़ के निवेश
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










