Mauganj News: मऊगंज में रात में बिना वारंट पुलिस कार्रवाई, परिवार में मचा हाहाकार
Mauganj News: मऊगंज के नईगढ़ी में एक गरीब परिवार से ट्रैक्टर धोखाधड़ी के बाद पुलिस पर बिना वारंट घर में घुसकर मारपीट, महिलाओं से अभद्रता और नाबालिग को करंट देने का आरोप लगा है। परिवार ने एसपी से निष्पक्ष जांच की मांग की है, मामला पुलिस अत्याचार और न्याय व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़ा करता है।
धोखे से ट्रैक्टर खरीद का खुलासा
मऊगंज के नईगढ़ी क्षेत्र में एक गरीब परिवार के साथ बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित रामनरेश कुशवाहा के अनुसार रिश्ते के भतीजे ने पैन कार्ड व गवाही के बहाने उनसे दस्तखत करवा लिए और उन्हीं हस्ताक्षरों से उनके नाम पर ट्रैक्टर खरीदकर बेच दिया। जब परिवार को इसका पता चला, उन्होंने 16 नवंबर को थाने में आवेदन दिया।
पुलिस पर घर में घुसकर अत्याचार के आरोप
परिवार का आरोप है कि आवेदन देने के कुछ घंटे बाद ही पुलिस बिना वारंट रात में घर में घुस गई। घर में मौजूद महिलाओं और बच्चों के सामने गाली-गलौज व मारपीट की गई। 17 वर्षीय नाबालिग पर करंट लगाने का भी आरोप है। परिवार जब 181 हेल्पलाइन पर शिकायत करने लगा तो पुलिस ने मोबाइल छीनकर शिकायत जबरन बंद कराई और फोन तोड़ दिया।
एसपी से निष्पक्ष जांच की मांग
पीड़ितों का कहना है कि थाना प्रभारी पर राजनीतिक संरक्षण का असर है, इसलिए कार्रवाई की उम्मीद कम है। भयभीत परिवार अब एसपी मऊगंज से न्याय की मांग कर रहा है। मामला पुलिस अत्याचार, शिकायत दबाने और गरीब परिवारों के लिए न्याय की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।
यह भी पढ़े: Rewa News: रीवा में मेहनती BLO को मिलेगा फ्री मूवी डिनर और सफारी पास
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










