MP News: सागर में 50 करोड़ से अधिक के कार्यों का शुभारंभ

MP News: सागर में 50 करोड़ से अधिक के कार्यों का शुभारंभ

MP News: सागर में 50 करोड़ से अधिक के कार्यों का शुभारंभ

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को सागर जिले के बंडा दौरे पर रहेंगे, जहां वे 50.65 करोड़ की लागत से बनने वाले 16 विकास कार्यों और संदीपनी विद्यालय का लोकार्पण करेंगे। दोपहर में स्थानीय कार्यक्रमों के बाद वे सागर होकर बालाजी मंदिर में कथा में शामिल होंगे।

सीएम का पहला दौरा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को सागर जिले की बंडा विधानसभा के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद उनका यह पहला बंडा प्रवास है। यहां वे तहसील मुख्यालय में आयोजित समारोह में 50.65 करोड़ रुपये की लागत से जुड़े 16 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। इसके साथ ही नवनिर्मित सर्वसुविधायुक्त संदीपनी विद्यालय का उद्घाटन भी करेंगे।

निर्धारित समय पर पहुंचेंगे बंडा

कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री दोपहर 12:50 बजे विदिशा जिले के गंजबासौदा से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 1:25 बजे बंडा पहुंचेंगे। बंडा में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वे दोपहर 3 बजे सागर के लिए प्रस्थान करेंगे और 3:20 बजे ढाना हवाई पट्टी पहुंचेंगे।

बालाजी मंदिर में कथा श्रवण और भोपाल वापसी

ढाना हवाई पट्टी से मुख्यमंत्री 3:50 बजे कार से सिद्ध क्षेत्र बालाजी मंदिर परिसर जाएंगे, जहां पंडित इंद्रेश उपाध्याय महाराज की कथा में शामिल होंगे। इसके बाद शाम 4:35 बजे वे पुन: ढाना हवाई पट्टी लौटेंगे और हेलीकॉप्टर से भोपाल के लिए उड़ान भरेंगे।

यह भी पढ़े: Satna News: सतना के लोग परेशान, सीमेंट प्लांट की धूल से दिक्कत

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें