Rewa News: रीवा में आत्मदाह का केस, पुलिस और प्रशासन पर सवाल
Rewa News: रीवा के जोन्हि गांव में 14 साल से चले आ रहे जमीन विवाद में न्याय न मिलने से आहत उमा त्रिपाठी ने घर के बाहर खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए छह घंटे तक हंगामा किया। पुलिस जांच जारी है।
जमीनी विवाद से आहत महिला ने की आत्मदाह
रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र के जोन्हि गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। लंबे समय से चले आ रहे जमीनी विवाद में न्याय न मिलने से परेशान उमा त्रिपाठी ने घर के बाहर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीणों ने गुस्से में पुलिस को लगभग छह घंटे तक शव उठाने नहीं दिया।
14 साल से कार्रवाई हो रही लंबित
परिजनों का आरोप है कि पटवारी, राजस्व निरीक्षक और अन्य अधिकारी 14 वर्षों से मामले को टालते रहे। साल 2011 में कब्जा हटाने के आदेश के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। मृतका के बेटे ने बताया कि लगातार चक्कर लगाने के बावजूद अधिकारियों ने उल्टा दबाव बनाया और उनकी मां मानसिक तनाव में थी। घटना वाली रात महिला घर में अकेली थीं और इसी तनाव में उन्होंने आत्मदाह कर लिया।
पुलिस जांच में जुटी हुई है
घटना के बाद सैकड़ों ग्रामीण जुट गए और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस ने शव को अस्पताल भेजा, जहां परिजनों ने फिर हंगामा किया। उनका कहना है कि दोषी राजस्व कर्मियों के निलंबन तक वे शांत नहीं होंगे। वहीं राजस्व विभाग ने आरोपों को निराधार बताया है। पुलिस का कहना है कि मामला संवेदनशील है और जांच के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े: MP News: भोपाल में भारी वाहन और बसों के लिए बदला गया रात का रूट
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










