Rewa News: रीवा में इंटरसिटी इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू, दिसंबर से 3 रूट पर होंगी संचालित
Rewa News: रीवा जिले में ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने और सार्वजनिक परिवहन को आधुनिक स्वरूप देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है, रीवा सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड ने 21 नवंबर को इंटरसिटी इलेक्ट्रिक बस सेवा के लिए आधिकारिक रूप से अनुबंध जारी कर दिया है,
जिले में कुल 6 इंटरसिटी बसें चलेंगी
यह परियोजना करीब 9 करोड़ रुपये की लागत से शुरू की जा रही है और दिसंबर महीने से रीवा जिले में कुल 6 इलेक्ट्रिक AC इंटरसिटी बसें चरणबद्ध तरीके से सड़कों पर उतरने वाली हैं, ये बसें रीवा से सतना, सीधी और जबलपुर जैसे महत्वपूर्ण मार्गों पर संचालित होंगी, इस पहल को जिले में पर्यावरण–अनुकूल परिवहन व्यवस्था विकसित करने के पहले बड़े प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.
महत्वपूर्ण और भविष्य निर्धारक निर्णय : नगर निगम आयुक्त
रीवा नगर निगम आयुक्त और रीवा सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के सीइओ डॉ. सौरभ सोनवणे ने इस परियोजना को सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट की दिशा में एक “महत्वपूर्ण और भविष्य–निर्धारक” निर्णय बताया है, उनके अनुसार, रीवा शहर और आसपास के जिलों में बढ़ते प्रदूषण और यातायात चुनौतियों को देखते हुए इलेक्ट्रिक बस सेवा एक जरूरत बन चुकी थी, सिस्टम को मजबूत करते हुए और यात्रियों की सुविधा को केंद्र में रखते हुए नगर निगम ने इस परियोजना को तेजी से मंजूरी दी और अब इसके संचालन की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं.
यह भी पढ़ें : Indaur News: 15 जिलों के हजारों युवा होंगे शामिल, ऑनलाइन परीक्षा पास उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट शुरू
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










