Rewa News: रीवा के स्टेच्यू चौराहे पर परिवार पर हमला, बेटियों को घसीटा
Rewa News: रीवा के स्टेच्यू चौराहे पर शादी में आए एक परिवार पर 8–10 युवकों ने हमला कर दिया। ऑटो के हल्का-सा कार से टकराने पर विवाद बढ़ा, बदमाशों ने बेटियों को बाल पकड़कर सड़क पर घसीटा। परिवार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। पुलिस सीसीटीवी से आरोपियों की तलाश कर रही है।
मामूली टक्कर से शुरू हुआ विवाद
रीवा शहर के स्टेच्यू चौराहे पर रविवार रात एक परिवार पर 8–10 युवकों ने हमला कर दिया। नरसिंहपुर–जबलपुर निवासी प्रदीप शर्मा अपनी दो बेटियों और परिवार के साथ साले की शादी में गड़रिया मोड़ के पास आए थे। रात में वह बाजार से लौट रहे थे, तभी उनका सामान लोड ऑटो एक कार से हल्का-सा टकरा गया। इसी मामूली टच पर कार सवार युवकों ने विवाद बढ़ा लिया और फोन कर अपने साथी बुला लिए।
बेटियों को बाल पकड़कर सड़क पर घसीटा
कुछ ही देर में 8–10 युवक मौके पर पहुंचे और परिवार पर हमला कर दिया। प्रदीप शर्मा के अनुसार हमलावरों ने उनकी दोनों बेटियों को बाल पकड़कर बीच सड़क पर घसीटा और पटक दिया। युवतियों सहित पूरे परिवार के साथ मारपीट की गई। घटना शहर के मुख्य चौराहे पर हुई, जहां सरकारी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। पूरी वारदात कैमरे में रिकॉर्ड होने की संभावना है।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
पीड़ित परिवार ने सिविल लाइन थाना पुलिस पर सक्रियता न दिखाने का आरोप लगाया है। परिवार का कहना है कि इतनी गंभीर घटना के बाद भी त्वरित कार्रवाई नहीं की गई। थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े: MP News: MP में नया फायर एक्ट अब हर आयोजन में कड़ी सुरक्षा
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










