MP News: श्यामा प्रसाद स्टेडियम सहित अनेक प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन
MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज भोपाल के कोलार क्षेत्र में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम (₹10 करोड़) और अमृत योजना 2.0 का शुभारंभ किया। ₹194 करोड़ के विकास प्रोजेक्ट्स में ₹184 करोड़ नए प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। अमृत योजना 2.0 शहरी क्षेत्रों में पानी, सीवरेज और सेप्टेज मैनेजमेंट सुधारने का केंद्र सरकार का प्रयास है।
मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों का शुभारंभ किया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज कोलार में कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों का शुभारंभ किया। उन्होंने सुबह 11 बजे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम और अमृत योजना 2.0 का उद्घाटन किया। स्टेडियम की लागत ₹10 करोड़ है। इसके अलावा, ₹194 करोड़ के विकास प्रोजेक्ट्स का भी शुभारंभ किया गया, जिसमें ₹184 करोड़ के नए प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। इस कार्यक्रम में विधायक रामेश्वर शर्मा समेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
अमृत योजना 2.0 का उद्देश्य
अमृत योजना 2.0 केंद्र सरकार की एक योजना है, जिसका मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में पानी की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करना है। इसके तहत सभी घरों में नल कनेक्शन और सीवरेज/सेप्टेज सिस्टम को मजबूत किया जाएगा। योजना के जरिए पानी की सप्लाई, सीवरेज, वॉटरबॉडी रिस्टोरेशन और जल संरक्षण जैसे काम होंगे।
योजना से लाभार्थी और कवरेज
इस योजना का लाभ सीधे शहरों में रहने वाले सभी नागरिकों को मिलेगा। यह योजना भारत की सभी शहरी लोकल बॉडीज़ को कवर करती है। मुख्य लक्ष्य 500 अमृत शहरों में सीवरेज और सेप्टेज मैनेजमेंट की यूनिवर्सल कवरेज सुनिश्चित करना है।
यह भी पढ़े: MP News: भारतीय महिला कबड्डी टीम विश्व कप विजेता, CM मोहन यादव ने दी बधाई
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










