MP News: भोपाल में मासूम से दुष्कर्म, CM मोहन यादव का कड़ा एक्शन

MP News: भोपाल में मासूम से दुष्कर्म, CM मोहन यादव का कड़ा एक्शन

MP News: भोपाल में मासूम से दुष्कर्म, CM मोहन यादव का कड़ा एक्शन

MP News: भोपाल-रायसेन में 6 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म मामले पर CM डॉ. मोहन यादव ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कार्रवाई तेज की। एसपी को PHQ अटैच, दो थाना प्रभारियों को हटाया। अपराध रोकने, सख्त गश्त और लापरवाही पर कठोर कदम के निर्देश दिए।

मासूम से दुष्कर्म मामले पर CM की सख्ती

भोपाल-रायसेन में 6 साल की मासूम से दुष्कर्म की घटना पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए रायसेन SP को पुलिस मुख्यालय में अटैच करने के आदेश दिए। वहीं, टीला जमालपुरा के कार्यवाहक निरीक्षक दिनेश प्रताप सिंह और मिसरोद थाना प्रभारी संदीप पवार को हटाने के निर्देश जारी किए। सीएम ने कहा कि बच्चों के प्रति अपराध किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

थाना अधिकारियों की छुट्टी और जांच बैठक

सोमवार रात 8:15 बजे मुख्यमंत्री अचानक पुलिस मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने मुख्य सचिव, डीजीपी, एडीजी इंटेलिजेंस और भोपाल पुलिस कमिश्नर समेत उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान रायसेन मामले में गिरफ्तारी न होने पर कड़ा सवाल खड़ा किया। मंडीदीप में चक्का जाम के दौरान पुलिस की कमजोर कार्रवाई पर भी सीएम बेहद नाराज दिखे।

अपराधियों पर कड़ी नजर

सीएम ने भोपाल में हालिया बढ़ते आपराधिक मामलों को लेकर पुलिस कमिश्नर से जवाब तलब किया। उन्होंने निर्देश दिया कि पुलिस सड़कों पर ज्यादा सक्रिय रहे, अपराधियों पर तुरंत कड़ी कार्रवाई हो और गश्त-पेट्रोलिंग में लापरवाही न हो। साथ ही निरीक्षण बढ़ाने और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कठोर कदम उठाने को कहा।

यह भी पढ़े: MP News: CM मोहन तीन शहरों में देंगे किसानों और जनता को सौगात

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें