Mauganj News: मऊगंज में SIR फॉर्म गड़बड़ी और वोट चोरी के आरोप
Mauganj News: मऊगंज जिले के देवतालाब विधानसभा में SIR फॉर्म में गंभीर गड़बड़ी सामने आई। रानी तिवारी का नाम 35 अलग-अलग क्षेत्रों में दर्ज दिखा। कांग्रेस नेता कमलेश्वर पटेल ने इसे वोट चोरी प्रयास और चुनाव प्रक्रिया पर बड़ा सवाल बताया।
देवतालाब में SIR फॉर्म में गड़बड़ी
मऊगंज जिले के देवतालाब विधानसभा-72 में SIR फॉर्म को लेकर गंभीर गड़बड़ी सामने आई है। नईगढ़ी तहसील के उमरिया व्यौहरियान गांव की रानी तिवारी का नाम प्रदेश के 35 अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग उम्र के साथ दर्ज पाया गया।
कांग्रेस नेता का आरोप
कांग्रेस वर्किंग कमेटी सदस्य और पूर्व विधायक कमलेश्वर पटेल ने इसे सोशल मीडिया पर साझा किया और कहा कि मध्य प्रदेश में SIR नहीं बल्कि वोट चोरी अभियान चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत से यह संगठित तंत्र मताधिकार पर हमला कर रहा है।
सवाल और चिंता
कमलेश्वर पटेल ने दावा किया कि चुनाव आयोग जल्दबाजी में SIR प्रक्रिया के जरिए नई मतदाता सूची तैयार कर रहा है ताकि गड़बड़ियां पकड़ में न आएं और भाजपा वोट चोरी में सफल हो सके। देवतालाब में यह बड़ी गड़बड़ी अब प्रदेश भर में सवाल खड़े कर रही है।
यह भी पढ़े: MP News: भोपाल में मासूम से दुष्कर्म, CM मोहन यादव का कड़ा एक्शन
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










