Indaur News: राज्यपाल दो दिवसीय इंदौर दौरे पर, आदिवासी छात्रावास और एरोपोनिक इकाई का उद्घाटन करेंगें
Indaur News: मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल आज से दो दिवसीय इंदौर दौरे पर हैं, वे सुबह 11 : 15 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर, महू स्थित डॉ. बी. आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय में आयोजित किए गए संविधान दिवस और प्रस्तावना वाचन कार्यक्रम में शामिल हुए.
छात्रावास और एरोपोनिक इकाई का उद्घाटन
राज्यपाल मंगू भाई पटेल इंदौर में डॉ. बी. आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय, महू के सातवें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए, इसके बाद 4 बजे कृषि महाविद्यालय, इंदौर में आयोजित आदिवासी छात्रावास और एरोपोनिक इकाई का उद्घाटन और बालिका छात्रावास के शिलान्यास के कार्यक्रम में शामिल होंगे.
27 नवंबर को अन्तराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन
राज्यपाल का अभी दो दिवसीय दौरे पर हैं, इस दो दिवसीय दौरे में वे 27 नवम्बर को डॉ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय, इंदौर में सिकल सेल पर आयोजित किए गए अन्तराष्ट्रीय सम्मलेन का उद्घाटन करेंगे.
यह भी पढ़ें : MP News: मध्य प्रदेश में अपराधियों पर कार्रवाई, थाना प्रभारी बदले गए
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










