MP News: CM ने कांग्रेस पर कसा तंज, 3 लाख किसानों के खाते में 238 करोड़ रुपए पहुंचे

MP News: CM ने कांग्रेस पर कसा तंज, 3 लाख किसानों के खाते में 238 करोड़ रुपए पहुंचे

MP News: CM ने कांग्रेस पर कसा तंज, 3 लाख किसानों के खाते में 238 करोड़ रुपए पहुंचे

MP News: श्योपुर जिले के बड़ौदा में गुरुवार को आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 3,05,410 प्रभावित किसानों के खातों में 238 करोड़ 78 लाख रुपए की मुआवजा राशि अंतरित की, श्योपुर, हरदा, विदिशा, नर्मदापुरम, धार और खंडवा के 2,148 ग्रामों के किसानों को इसका सीधा लाभ मिला.

किसान और ग्रामीण विकास पर जोर

मुख्यमंत्री ने कहा कि, किसान खेत में है और जवान सीमा पर, दोनों की चिंता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते हैं, भाजपा सरकार खेत से लेकर मंडी तक किसानों के हर दर्द को समझती है, उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की ग्रामीण सड़क योजना और नदी जोड़ो परियोजना पर भी चर्चा की.

अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने श्योपुर में नर्सिंग कॉलेज भवन, 50 बिस्तरीय एकीकृत आयुष अस्पताल, बागवानी एवं खाद प्रसंस्करण ज्ञान प्रसार केंद्र और नए 33/11 केवी के उपकेंद्रों सहित करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

सीएम मोहन की अन्य घोषणाएं

सीएम मोहन ने बड़ौदा में बाढ़ नियंत्रण नाले का निर्माण, नई पुलिया, गीता भवन का निर्माण, पर्यटन स्थल और शिव मंदिर का जीर्णोद्धार और श्योपुर को पर्यटन केंद्र बनाने की घोषणा की, उन्होंने कहा कि श्योपुर का विकास उनकी प्राथमिकता है.

 

कांग्रेस पर तीखे तंज

सीएम मोहन ने कहा कि, भाजपा सरकार किसानों के हित में हमेशा खड़ी रही, जबकि कांग्रेस की सरकारें 70 साल रही और किसानों के हित को कभी महत्व नहीं दिया, उन्होंने कहा कि, भाजपा सरकार 16 हजार प्रति हेक्टेयर का लाभ देती है, जबकि कांग्रेस कभी 3 हजार हेक्टेयर तक भी नहीं देती थी, सीएम ने कहा कि कांग्रेस विधायकों की वजह से क्षेत्र में समस्याएं बढ़ती हैं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता कार्य में सक्षम नहीं हैं.

यह भी पढ़ें : MP News: उज्जैन में आकाशवाणी केंद्र की शुरुआत, सीएम डॉ. मोहन ने किया लोकार्पण

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें