Mauganj News: मऊगंज में सड़क सुरक्षा के लिए पुलिस का विशेष अभियान
Mauganj News: मऊगंज पुलिस ने पथरिहा ब्लैक स्पॉट में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 43 वाहनों के चालान काटकर 20,800 रुपए वसूले। एसपी दिलीप कुमार सोनी के निर्देश पर अभियान सड़क दुर्घटनाओं रोकने और नागरिकों को सही साइड से वाहन चलाने के लिए चलाया गया।
पथरिहा ब्लैक स्पॉट में सख्त कार्रवाई
मऊगंज पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी के निर्देश पर शनिवार शाम पथरिहा ब्लैक स्पॉट क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। इस दौरान गलत दिशा में वाहन चलाने वाले 43 चालकों के चालान काटे गए और कुल 20,800 रुपए का समन शुल्क वसूला गया। यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं और रॉन्ग साइड में वाहन चलाने की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए आयोजित किया गया।
ब्लैक स्पॉट की गंभीर स्थिति
यातायात प्रभारी नरेश प्रताप सिंह ने बताया कि पथरिहा मार्ग का लगभग 2 किलोमीटर लंबा हिस्सा कई वर्षों से ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित है। यहां वाहन चालक अक्सर तेज रफ्तार से रॉन्ग साइड में वाहन चलाते हैं, जिससे दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही थी। इसी कारण एसपी सोनी ने क्षेत्र को औपचारिक रूप से ब्लैक स्पॉट घोषित कर सख्त निगरानी के निर्देश दिए।
नियम पालन और नागरिकों से अपील
शनिवार शाम करीब 4 बजे से देर शाम तक यातायात थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गहन चेकिंग अभियान चलाया। रॉन्ग साइड में चल रहे वाहनों को रोककर चालान बनाए गए और नियम पालन के लिए चेतावनी दी गई। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित लेन में वाहन चलाएं और सड़क सुरक्षा में सहयोग दें, ताकि अनावश्यक हादसों से बचा जा सके।
यह भी पढ़े: Satna News: सतना में नशे में धुत शिक्षक की धमकी, बीआरसी को जूते मारूंगा
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










