MP News: एमपी में SIR डिजिटलाइजेशन 93% के पार पहुंचा
MP News: मध्य प्रदेश में SIR के तहत 93% से अधिक डिजिटलाइजेशन पूरा हो चुका है और छह जिलों ने 100% कार्य पूरा किया है। निर्वाचन आयोग ने समय सीमा बढ़ाकर 14 फरवरी 2026 कर दी है, जिसके अनुसार फॉर्म भरने, दावा-आपत्तियाँ और सत्यापन की नई तिथियाँ निर्धारित की गई हैं।
छह जिलों ने 100% कार्य किया पूरा
मध्य प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत डिजिटलाइजेशन का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। 30 नवंबर की शाम तक 5 करोड़ 33 लाख से अधिक गणना पत्रकों का डिजिटलाइजेशन पूरा हो चुका है, जो कुल कार्य का लगभग 93% है। अशोकनगर, नीमच, बैतूल, गुना, मंडला और सीहोर जिलों ने SIR का कार्य शत-प्रतिशत पूरा कर लिया है। इसके अलावा 39 जिलों ने 95% से अधिक और पाँच जिलों ने 92% से ज्यादा काम पूरा किया है।
अधिकारियों की सराहना
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव कुमार झा ने बताया कि सभी शासकीय कर्मचारियों, बीएलओ और नागरिकों के सहयोग से काम निर्धारित समय से पहले पूर्णता की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इसी गति और समन्वय से प्रदेश के सभी जिलों में जल्द ही 100% कार्य पूरा हो जाएगा।
भारत निर्वाचन आयोग ने SIR की समय सीमा बढ़ाकर 14 फरवरी 2026 कर दी है। अब एन्युमरेशन फॉर्म 11 दिसंबर 2025 तक भरे जा सकेंगे। 16 दिसंबर 2025 को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित होगी। दावा-आपत्तियाँ 16 दिसंबर से 15 जनवरी 2026 तक ली जाएँगी। दस्तावेज़ों का सत्यापन 7 फरवरी 2026 तक होगा और अंतिम मतदाता सूची 14 फरवरी 2026 को जारी की जाएगी।
यह भी पढ़े: MP News: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव की भव्य शुरुआत, CM मोहन ने किया शुभारंभ
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










