MP News: मोहन सरकार फिर लेगी कर्ज, शीतकालीन सत्र में दूसरा अनुपूरक बजट पेश
MP News: प्रदेश की मोहन सरकार शीतकालीन सत्र के दौरान दूसरा अनुपूरक बजट पेश करने जा रही है, इसी के साथ आज सरकार 3,000 करोड़ रुपए का नया कर्ज लेने के लिए ऑक्शन करेगी, जिसका भुगतान कल सरकार को मिलेगा, तीनों कर्ज आरबीआई के माध्यम से लिए जा रहे हैं और इन पर ब्याज का भुगतान हर वर्ष 3 जून और 3 दिसंबर को किया जाएगा, इस नए कर्ज के बाद चालू वित्त वर्ष में सरकार की कुल उधारी 49,600 करोड़ रुपए तक पहुँच जाएगी.
नए कर्ज की शर्तें
वित्त विभाग की अधिसूचना के अनुसार, पहला कर्ज की पहली क़िस्त एक हजार करोड़ रूपए होगी, जिसकी अवधि 8 साल तय की गई है, दूसरे कर्ज की क़िस्त भी एक हजार करोड़ रूपए की होगी, उसकी अवधि 13 साल तक के लिए है, इसके बाद अंतिम क़िस्त भी एक हजार करोड़ रूपए की होगी और इस कर्ज की अवधि 23 तक निर्धारित की गई है, तीनों कर्ज का ब्याज जून और दिसंबर में चुकाया जाएगा.
पिछले महीने भी लिए गए थे कर्ज
इससे पहले 11 नवंबर को हुए ऑक्शन के तहत सरकार ने 12 नवंबर को 1500 करोड़ के दो कर्ज और 1000 करोड़ का एक कर्ज लिया था, इनकी अवधि 16, 22 और 19 वर्ष है, वहीं इसके पहले सरकार ने 28 अक्टूबर को 5200 करोड़ के दो बड़े कर्ज लिए थे, जिसमें 2700 करोड़ के कर्ज का वर्ष 21 वर्ष और 2500 करोड़ के कर्ज का वर्ष 22 वर्ष है.
लगातार बढ़ रहा है कर्ज
मोहन सरकार इस वित्त वर्ष में तेजी से कर्ज ले रही है, कभी विकास योजनाओं के लिए, तो कभी बजट संतुलन के लिए, राज्य का दावा है कि, सब कुछ नियमों के भीतर है, लेकिन विपक्ष इसे बढ़ते वित्तीय संकट की निशानी बता रहा है.
यह भी पढ़ें : MP News: डॉ. मोहन सरकार के 2 साल, अब होगा विभागों का परफॉर्मेंस ऑडिट
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










