Satna News: सतना में फाइनेंस कंपनी मैनेजर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लड़की जिम्मेदार
Satna News: सतना के ट्रांसपोर्ट नगर में फाइनेंस कंपनी मैनेजर शिवमोहन सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। सुसाइड नोट में उन्होंने अपनी मौत का जिम्मेदार एक लड़की बताया और अंग दान की इच्छा जताई। पुलिस ने शव मर्चुरी भेजकर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की।
सुसाइड नोट में लड़की को ठहराया जिम्मेदार
सतना के ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित एक फाइनेंशियल इंटरप्राइजेज कंपनी के मैनेजर 26 वर्षीय शिवमोहन सिंह ने सोमवार दोपहर अपने चेंबर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मूल रूप से रीवा जिले के सगरा देवतालाब निवासी शिवमोहन पिछले एक साल से सतना ब्रांच में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे और किराए के मकान में अकेले रहते थे। घटना के समय उन्होंने मफलर से फंदा बनाया था।
शाम करीब 7 बजे जब कर्मचारी चेंबर पहुंचे तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली और फोन भी बंद था। सूचना पर पहुंचे मामा की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, जहां शिवमोहन फंदे पर लटके मिले। पुलिस ने शव को मर्चुरी भेजकर जांच शुरू कर दी।
पिता के नाम लिखा भावुक संदेश
मौके से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें शिवमोहन ने पिता से माफी मांगते हुए अपनी मौत के लिए एक लड़की को जिम्मेदार बताया है। नोट में उसने लिखा, सॉरी पापा लड़की ने मेरी फीलिंग्स के साथ खिलवाड़ किया। नोट में अंगदान करने की इच्छा का भी उल्लेख मिला है।
पुलिस जांच में जुटी
परिवार का कहना है कि किसी तरह की आर्थिक या पारिवारिक परेशानी नहीं थी और लड़की के बारे में भी कभी जानकारी नहीं दी। कोलगवां टीआई सुदीप सोनी ने बताया कि सुसाइड नोट व लिखे मोबाइल नंबर के आधार पर आगे की जांच की जा रही है। परिवार के बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं।
यह भी पढ़े: Satna News: सतना में दोस्ती कर युवती का शोषण , इंस्टाग्राम पर हुआ खुलासा
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










