Rewa News: संजय गांधी अस्पताल में 11 माह के बच्चे की मौत पर हंगामा, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

Rewa News: संजय गांधी अस्पताल में 11 माह के बच्चे की मौत पर हंगामा, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

Rewa News: संजय गांधी अस्पताल में 11 माह के बच्चे की मौत पर हंगामा, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

Rewa News: रीवा के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल (SGMH) में इलाज के दौरान 11 महीने के मासूम लक्ष्य यादव की मौत हो गई, बच्चा चाय गिरने से करीब 35 प्रतिशत झुलस गया था और शुक्रवार देर रात उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

परिजनों ने लगाया आरोप

मृतक बच्चे के पिता लवकुश यादव ने अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है, उन्होंने बताया कि, बच्चे की एडमिशन फाइल में नाम तक गलत दर्ज किया गया था, इसके अलावा डॉक्टरों ने ब्लड मंगवाया, लेकिन यह नहीं बताया कि बच्चे का ब्लड ग्रुप क्या है, बच्चे की मौत के बाद परिजनों और रिश्तेदारों का गुस्सा फूट पड़ा, आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए शव लेने से इनकार कर दिया, परिजन पीयूषमणि यादव ने कहा कि, इलाज के दौरान परिवार को लगातार अंधेरे में रखा गया, उन्होंने आरोप लगाया कि, समय पर सही इलाज नहीं मिला, जिसकी वजह से मासूम की जान चली गई.

Rewa Sanjay Gandhi Hospital Crisis Deepens: Fourth Woman Doctor Resigns  from OBGYN Department | संजय गांधी अस्पताल के स्त्री रोग विभाग में चौथा  इस्तीफा: रीवा में प्रबंधन मनाने में ...

विशेषज्ञ टीम करेगी पोस्टमॉर्टम

मामले के बढ़ते तनाव को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन बैकफुट पर आ गया है, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMO) डॉ. यत्नेश त्रिपाठी ने बताया कि, परिजनों की मांग पर बच्चे का पोस्टमॉर्टम विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम और एफएसएल टीम की मौजूदगी में कराया जाएगा, सीएमओ ने कहा कि, इलाज में लापरवाही के आरोपों की निष्पक्ष जांच की जाएगी, हालांकि, उन्होंने प्रारंभिक तौर पर गंभीर आरोपों को निराधार बताया है.

एक हफ्ते से विवादों में अस्पताल

गौरतलब है कि, विंध्य संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल संजय गांधी अस्पताल पिछले एक सप्ताह से लगातार विवादों में है, आए दिन इलाज में लापरवाही के आरोप सामने आ रहे हैं, जिससे अस्पताल की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें : MP News: 17 दिसंबर को विधानसभा का विशेष सत्र, 75 साल का इतिहास रचेगा एमपी

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें