Rewa News: रीवा में शुरू हुआ रेवा फिल्म फेस्टो 2025, तीन दिन तक सिनेमा और संस्कृति का उत्सव
Rewa News: रीवा के कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में 12 दिसंबर से रेवा फिल्म फेस्टो 2025 का भव्य शुभारंभ हो गया है, यह तीन दिवसीय फिल्म महोत्सव 14 दिसंबर तक चलेगा और इसे हिंदी सिनेमा के शोमैन राज कपूर की 101वीं जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया है, उद्घाटन समारोह में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.
सिनेप्रेमियों में दिखा जबरदस्त उत्साह
फिल्म फेस्टो को लेकर शहर में खासा उत्साह नजर आ रहा है, ऑडिटोरियम परिसर को रंग-बिरंगे स्टॉल, फिल्म स्क्रीनिंग ज़ोन, सांस्कृतिक प्रदर्शनी और फूड कोर्ट से सजाया गया है, युवा, बच्चे और परिवार बड़ी संख्या में पहुंचकर सिनेमा और कला का आनंद ले रहे हैं.
फिल्म स्क्रीनिंग और विशेष कार्यक्रम
महोत्सव के दौरान नई और चयनित फिल्मों के प्रीमियर के साथ-साथ राज कपूर की यादगार फिल्मों की स्क्रीनिंग भी की जा रही है, इसके अलावा युवा फिल्म निर्माताओं की शॉर्ट फिल्में और डॉक्यूमेंट्री दिखाई जा रही हैं, जिससे स्थानीय और उभरती प्रतिभाओं को मंच मिल रहा है.
वर्कशॉप और मास्टर क्लास सेशन
रेवा फिल्म फेस्टो में फिल्म निर्माण से जुड़े कई वर्कशॉप और मास्टर क्लास सत्र आयोजित किए जा रहे हैं, अनुभवी फिल्ममेकर और कलाकार अपने अनुभव साझा कर रहे हैं, जिससे युवाओं को सीखने और मार्गदर्शन का अवसर मिल रहा है.
स्टॉल, प्रदर्शनी और पारिवारिक माहौल
फेस्टो में सिनेमा थीम पर आधारित प्रदर्शनी, राज कपूर से जुड़ा कल्चरल आर्टिज़्म, फोटो बूथ और मनोरंजन गतिविधियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं, लोग परिवार और दोस्तों के साथ फोटो क्लिक कर रहे हैं और स्ट्रीट फूड का आनंद ले रहे हैं.
सोनू सूद के आगमन को लेकर खास उत्साह
फेस्टिवल में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के आगमन को लेकर लोगों में खासा उत्साह है, फैंस उन्हें मंच पर देखने और सेल्फी लेने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, सोनू सूद की मौजूदगी ने आयोजन की रौनक और बढ़ा दी है.
पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा
पर्यटन विभाग के प्रभारी स्वतंत्र शुक्ला ने बताया कि सरकार प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, रेवा फिल्म फेस्टो जैसे आयोजन से स्थानीय पर्यटन, होटल, हस्तशिल्प और भोजन संस्कृति को सीधा लाभ मिलेगा, आने वाले समय में रीवा को फिल्म डेस्टिनेशन के रूप में नई पहचान मिलने की संभावना है.
आयोजन समिति का संदेश
आयोजन समिति के आशुतोष तिवारी और टीपी सिंह ने बताया कि. 12 से 14 दिसंबर तक चलने वाला यह फिल्म महोत्सव राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्मों के साथ कलाकारों की भागीदारी से खास बन गया है, यह मंच सिनेमा प्रेमियों, कलाकारों और दर्शकों को एक साथ जोड़ रहा है.
यह भी पढ़ें : Rewa News: संजय गांधी अस्पताल में 11 माह के बच्चे की मौत पर हंगामा, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










