Bhopal News: भोपाल में CM मोहन यादव का संदेश, सामूहिक विवाह अपनाएं, फालतू खर्च से बचें

Bhopal News: भोपाल में CM मोहन यादव का संदेश, सामूहिक विवाह अपनाएं, फालतू खर्च से बचें

Bhopal News: भोपाल में CM मोहन यादव का संदेश, सामूहिक विवाह अपनाएं, फालतू खर्च से बचें

Bhopal News: भोपाल-इंदौर स्टेट हाईवे पर बनने वाले भव्य विक्रमादित्य द्वार का शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भूमिपूजन किया, यह द्वार उज्जैन के विक्रमादित्य द्वार की तर्ज पर बनाया जाएगा और क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करेगा, कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने फंदा क्षेत्र का नाम बदलकर ‘हरिहर नगर’ रखने की घोषणा की, विधायक रामेश्वर शर्मा की मांग पर सीएम ने तत्काल निर्णय लेते हुए नाम परिवर्तन को स्वीकृति दी.

शादी और मृत्यु भोज पर CM की नसीहत

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि शादी और मृत्यु भोज में अनावश्यक खर्च नहीं करना चाहिए, इससे गरीब परिवार कर्ज में डूब जाता है और अपनी जमीन तक गिरवी रखनी पड़ती है, उन्होंने कहा कि, यह जमीन बुजुर्गों की अमानत है, इसे बचाकर रखना चाहिए.

मैंने खुद बेटे की शादी सामूहिक सम्मेलन में की: CM

सीएम ने उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने अपने बेटे अभिमन्यु यादव की शादी सामूहिक विवाह सम्मेलन में करवाई, सम्मेलन में हर वर्ग के लोग शामिल थे, गरीब से लेकर संपन्न परिवार तक, उन्होंने कहा कि, “सबका साथ-सबका विकास” सिर्फ बोलने से नहीं, करके दिखाने से होता है, मुख्यमंत्री ने अपील की कि, लोग दिखावे पर पैसा खर्च करने के बजाय बच्चों की शिक्षा और भविष्य निर्माण पर ध्यान दें, साथ ही जरूरतमंदों की मदद करने और फिजूलखर्ची से बचने का संकल्प लेने को कहा.

मेट्रोपॉलिटन सिटी का प्लान

सीएम डॉ. यादव ने बताया कि, भोपाल, सीहोर, विदिशा, रायसेन और नर्मदापुरम को मिलाकर एक मेट्रोपॉलिटन सिटी विकसित की जा रही है, वहीं, इंदौर के आसपास धार, उज्जैन, देवास और शाजापुर को जोड़कर दूसरा महानगर बनाया जाएगा.

कांग्रेस पर तीखा हमला

मुख्यमंत्री ने कहा कि, सरकार द्वारा महिलाओं को दी जा रही आर्थिक सहायता पर कांग्रेस राजनीति कर रही है, उन्होंने कहा कि, माता-बहनों को अपमानित करना गलत है और यह हमारी संस्कृति के खिलाफ है, उन्होंने कहा कि चुनाव में जनता इसका जवाब देगी.

विकास घोषणाएं और योजनाएं

कार्यक्रम में सीएम ने तूमड़ा हाईस्कूल भवन के लिए 5 करोड़ रुपये, फंदा में कॉलेज भवन, उद्योग केंद्र और बड़े तालाब के गहरीकरण की घोषणा की, साथ ही भोपाल में पीएम ई-बस सेवा के लिए डिपो निर्माण का भूमिपूजन भी किया गया, विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि, डॉ. मोहन यादव सरकार के दो साल पूरे होने पर यह आयोजन किया गया, उन्होंने कहा कि, बीते दो वर्षों में मध्यप्रदेश ने विकास, सुशासन और सांस्कृतिक संरक्षण के नए आयाम स्थापित किए हैं.

यह भी पढ़ें : Bhopal News: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को ISI से जान का खतरा, गृह मंत्रालय ने बढ़ाई सुरक्षा

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें