MP News: मप्र में कर्मचारी कैटेगरी में बड़ा बदलाव, सिंचाई-पैकेज और वन विज्ञान केंद्र की मंजूरी
MP News: मध्यप्रदेश सरकार ने कर्मचारियों की 7 कैटेगरी (दैनिक वेतन भोगी, अंशकालीन, कार्यभारित, स्थायीकर्मी आदि) समाप्त कर दी हैं, अब केवल तीन कैटेगरी रहेंगी, नियमित, संविदा और आउटसोर्स कर्मचारी, स्थायी और अस्थायी का अंतर खत्म कर दिया गया है.
कार्यभारित कर्मचारियों के आश्रितों को राहत
अब कार्यभारित कर्मचारी की सेवाकाल में मृत्यु होने पर उसके आश्रित को नियमित पद पर अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी, जिन कैटेगरी को समाप्त किया गया है, वे अपने सेवाकाल तक कार्यरत रहेंगे और रिटायरमेंट के बाद पद स्वत: समाप्त होगा.
न्यायालयीन प्रकरणों में आसानी
नई व्यवस्था लागू होने के बाद अलग-अलग कैटेगरी बताने की जरूरत कोर्ट में नहीं पड़ेगी, जिससे सुनवाई में समय की बचत होगी, विभागों को अस्थायी पदों के लिए कैबिनेट मंजूरी लेने की आवश्यकता भी समाप्त हो जाएगी.
परियोजनाओं के लिए वित्तीय मंजूरी
भोपाल और इंदौर मेट्रो रेल संचालन के लिए 90.67 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया,
इंदौर के एमवाय अस्पताल के नवनिर्माण के लिए 773 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं, यह 1450 बिस्तर वाला अस्पताल होगा, जिसमें नर्सिंग हॉस्टल और ऑडिटोरियम का निर्माण भी शामिल है.
तीन जिलों के लिए सिंचाई पैकेज
नर्मदा घाटी विकास विभाग के अंतर्गत अपर नर्मदा, राघवपुर और बसानिया बहुउद्देशीय परियोजनाओं के लिए डूब प्रभावितों के लिए विशेष पैकेज मंजूर किया गया, इसमें 1782 करोड़ रुपए का विशेष पैकेज शामिल है, जिससे 5512 करोड़ रुपए की योजनाओं का कार्य संभव होगा.
अन्य योजनाओं को मंजूरी
प्रदेश के छह जिलों में वन विज्ञान केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जिनके लिए 48 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए, इसके अलावा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना को पांच साल तक 905.25 करोड़ के बजट के साथ निरंतर जारी रखने का निर्णय लिया गया.
खेल, शिल्प और ऊर्जा संरक्षण में प्रदेश का गौरव
• विमेन T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप (ब्लाइंड) विजेता तीन दृष्टि बाधित महिला खिलाड़ियों को 25-25 लाख रुपए पुरस्कार स्वरूप दिए गए,
• बैतूल जिले के भरेवा धातु शिल्प को GI टैग मिला और राष्ट्रपति द्वारा शिल्पकार बलदेव वाघमारे को राष्ट्रीय शिल्प पुरस्कार से सम्मानित किया गया,
• गुना जिले के म्याना रेलवे स्टेशन को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार मिला.
यह भी पढ़ें: Satna News: सतना जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही,चार थैलेसीमिया बच्चों को चढ़ाया गया HIV पॉजिटिव ब्लड
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










