CG News: नवा रायपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर को नई ऊर्जा, ईएमसी 2.0 योजना के अंतर्गत मिली मंजूरी

CG News: नवा रायपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर को नई ऊर्जा, ईएमसी 2.0 योजना के अंतर्गत मिली मंजूरी

CG News: नवा रायपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर को नई ऊर्जा, ईएमसी 2.0 योजना के अंतर्गत मिली मंजूरी

CG News: छत्तीसगढ़ में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी विनिर्माण को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने नवा रायपुर अटल नगर के सेक्टर-22 में प्रस्तावित कॉमन फैसिलिटी सेंटर (CFC) परियोजना के लिए 22.50 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी करने की स्वीकृति दी है.

ईएमसी 2.0 योजना के अंतर्गत मिली मंजूरी

यह वित्तीय सहायता माडिफाइड इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर्स (EMC 2.0) योजना के तहत प्रदान की गई है, इस योजना का उद्देश्य देशभर में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग को प्रोत्साहित करना और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के अनुरूप बुनियादी ढांचा विकसित करना है.

परियोजना का क्रियान्वयन और निगरानी व्यवस्था

कॉमन फैसिलिटी सेंटर परियोजना का क्रियान्वयन नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण (NRANVP) द्वारा किया जाएगा, वहीं, परियोजना के मूल्यांकन और निगरानी की जिम्मेदारी सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (STPI) को सौंपी गई है, जिसकी अनुशंसा पर यह पहली किस्त स्वीकृत हुई है.

नई औद्योगिक नीति से छत्तीसगढ़ में आई क्रांति: रोजगार सृजन और आर्थिक विकास  को मिली मजबूती, उद्योगों को मिला प्रोत्साहन | CG New Industrial Policy  Employment ...

उद्योगों को मिलेंगी अत्याधुनिक साझा सुविधाएं

कॉमन फैसिलिटी सेंटर के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी हार्डवेयर से जुड़े उद्योगों को साझा अधोसंरचना, उन्नत तकनीकी सुविधाएं, परीक्षण प्रयोगशालाएं, अनुसंधान एवं नवाचार से संबंधित सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, इससे निवेशकों को बेहतर वातावरण मिलेगा और उत्पादन लागत में कमी आएगी.

रोजगार सृजन और स्थानीय युवाओं को अवसर

इस परियोजना के पूर्ण होने से नवा रायपुर क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी आधारित उद्योगों के विस्तार को बल मिलेगा, इसके साथ ही स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और उन्हें आधुनिक तकनीकी कौशल से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की प्रतिक्रिया

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्र सरकार के इस निर्णय को छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास और तकनीकी आत्मनिर्भरता की दिशा में मील का पत्थर बताया, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘मेक इन इंडिया’ और ‘डिजिटल इंडिया’ के विजन को साकार करने में छत्तीसगढ़ तेजी से आगे बढ़ रहा है.

नवा रायपुर को तकनीकी हब बनाने की प्राथमिकता

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, नवा रायपुर को अत्याधुनिक औद्योगिक एवं तकनीकी शहर के रूप में विकसित करना राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है, यह कॉमन फैसिलिटी सेंटर नवा रायपुर को इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग और आईटी हार्डवेयर हब के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

विकसित भारत @2047 की ओर कदम

मुख्यमंत्री साय ने विश्वास जताया कि, ईएमसी 2.0 योजना के तहत स्थापित होने वाला यह कॉमन फैसिलिटी सेंटर निवेशकों का भरोसा बढ़ाने के साथ-साथ ‘विकसित छत्तीसगढ़’ और ‘विकसित भारत @2047’ के लक्ष्य को सशक्त आधार प्रदान करेगा, उन्होंने इसके लिए केंद्र सरकार और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय का आभार व्यक्त किया.

यह भी पढ़ें : CG News: सीएम साय ने लालपुर को दी विकास की सौगातें, कहा – सत्य और समानता से बनेगा विकसित छत्तीसगढ़

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें