Rewa News: रीवा में निजी स्कूल में शिक्षिका ने 5वीं के छात्र का सिर फोड़ा, होमवर्क न करने पर दी सजा
Rewa News: रीवा के जेंटल शेफर्ड हायर सेकेंडरी स्कूल में 11 वर्षीय छात्र का सिर स्टील की वाटर बोतल से फोड़ा गया, उसे बार-बार दीवार से पटका गया, मारपीट का कारण सिर्फ इतना था कि छात्र ने होमवर्क पूरा नहीं किया था, छात्र की बहन भी उसी स्कूल में पढ़ती है, जब उसने भाई को पिटता देखा और बीच-बचाव की कोशिश की, तो शिक्षिका मनीषा विश्वकर्मा ने उसके साथ भी मारपीट की.
स्कूल प्रबंधन पर आरोप
परिजन का आरोप है कि, शनिवार (20 दिसंबर) शाम से ही स्कूल प्रबंधन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा था, खून बहते बच्चे को अस्पताल नहीं भेजा गया और परिजन को कोई सूचना नहीं दी गई. पीड़ित छात्र के पिता पुष्पेंद्र पांडेय ने कहा कि, वह अपनी क्षमता से ज्यादा मेहनत कर स्कूल की फीस भरते हैं, लेकिन इसके बावजूद उनके बच्चे को सिर फोड़ा गया, उन्होंने एफआईआर दर्ज न कराने के लिए दबाव बनाए जाने की बात भी कही.
बच्चा गहरे सदमे में
परिजन ने बताया कि, घटना के बाद बच्चा गहरे सदमे में है, उसे तेज बुखार है और खाना-पीना छोड़ दिया है, स्कूल का नाम सुनते ही वह डर जाता है और दोस्तों के सामने पिटाई से उसे हीन भावना महसूस हो रही है.
ABVP ने दिया 3 दिन का अल्टीमेटम
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के जिला संयोजक पी.एन. पांडेय ने प्रशासन को 3 दिन का अल्टीमेटम दिया, उन्होंने कहा कि, अगर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा, उन्होंने रीवा में बच्चों की सुरक्षा पर सवाल उठाए और पिछले ज्योति स्कूल और सेमरिया मामलों का उल्लेख किया.
DEO ने दिए जांच के निर्देश
जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि, निजी स्कूल में छात्र के साथ मारपीट की शिकायत संज्ञान में आई है, उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं, यदि शिक्षिका या स्कूल प्रबंधन की लापरवाही सामने आती है, तो नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : CG News: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का जांजगीर दौरा, जनादेश परब में हुए शामिल
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









