Rewa News: इंदौर-रीवा सीधी फ्लाइट आज से शुरू, 15 घंटे का सफर अब 1 घंटे 45 मिनट में
Rewa News: आज से इंदौर और रीवा के बीच सीधी हवाई सेवा शुरू हो गई है, इंडिगो एयरलाइंस द्वारा संचालित यह फ्लाइट यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी, पहले ट्रेन या बस से 15 घंटे में पूरी होने वाली यात्रा अब केवल 1 घंटे 45 मिनट में पूरी हो सकेगी.
पहले दिन ही फुल हुई सीटें
फ्लाइट की शुरुआत के पहले ही दिन सभी सीटें भर गईं, इससे यह स्पष्ट है कि, इस रूट पर यात्रियों की भारी मांग है, यह सेवा 70 सीटर विमान से संचालित की जा रही है, फ्लाइट का किराया लगभग 4700 रुपए है.
आसपास के जिलों को मिलेगा लाभ
रीवा के अलावा सतना, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, मऊगंज और मैहर जैसे विंध्य क्षेत्र के जिलों के लोग भी इस सेवा का लाभ उठा पाएंगे, इससे शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और रोजगार के क्षेत्रों में सुधार होगा.
फ्लाइट का शेड्यूल
• इंदौर से रीवा (6E 7363): सुबह 11:30 बजे रवाना, दोपहर 1:15 बजे आगमन,
• रीवा से इंदौर (6E 7364): दोपहर 1:35 बजे रवाना, शाम 3:25 बजे आगमन.
यह विंध्य क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक: डिप्टी CM
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि, यह कदम विंध्य क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक है, इससे प्रदेश के सभी संभागों को बेहतर हवाई सुविधा से जोड़ा जाएगा, ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत सिंह जादौन ने बताया कि, विंध्य क्षेत्र के हजारों लोग लंबे समय से इस सेवा की मांग कर रहे थे, अब यात्रियों और व्यापारिक गतिविधियों दोनों को नई गति मिलेगी.
यह भी पढ़ें : Rewa News: रीवा में निजी स्कूल में शिक्षिका ने 5वीं के छात्र का सिर फोड़ा, होमवर्क न करने पर दी सजा
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









