MP News : गृह मंत्री अमित शाह का रीवा दौरा कल, अटल पार्क कार्यक्रम रद्द, बसामन मामा जाएंगे
MP News : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 25 दिसंबर को प्रस्तावित रीवा दौरे के कार्यक्रम में बड़ा बदलाव किया गया है, शहर के अटल पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के अनावरण का कार्यक्रम प्रशासनिक कारणों से रद्द कर दिया गया है, अब गृहमंत्री का पूरा कार्यक्रम बसामन मामा गोवंश ग्राम और वहां आयोजित किसान सम्मेलन तक सीमित रहेगा.
अटल पार्क का कार्यक्रम क्यों हुआ रद्द?
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार,शहरी कार्यक्रम को हटाकर दौरे को संशोधित और सीमित किया गया है, इसी के चलते अटल पार्क में प्रस्तावित प्रतिमा अनावरण अब फिलहाल नहीं होगा, हालांकि, इस निर्णय के पीछे किसी राजनीतिक कारण की पुष्टि नहीं की गई है.
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार,अमित शाह सीधे बसामन मामा गोवंश ग्राम पहुंचेंगे, यहां वे प्राकृतिक खेती के मॉडल का अवलोकन करेंगे,गौशालाओं में हो रहे नवाचार देखेंगे और आयोजित विशाल किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
किसानों से सीधा संवाद करेंगे अमित शाह
गृहमंत्री किसान सम्मेलन में जैविक और प्राकृतिक खेती, गोपालन आधारित आजीविका, किसानों की आय बढ़ाने के उपाय पर किसानों से सीधा संवाद करेंगे, यह सम्मेलन विंध्य क्षेत्र के किसानों के लिए खास माना जा रहा है.
रीवा का बसामन मामा गोवंश वन्य विहार प्रदेश का एक अनूठा और आत्मनिर्भर मॉडल है, इसका क्षेत्रफल लगभग 13.35 हेक्टेयर है, इसमें हजारों निराश्रित गौवंश को आश्रय मिलता है और गोबर और गोमूत्र से उत्पाद निर्माण किया जाता है, यहां वर्मी कंपोस्ट, गोनायल (फिनाइल), हैंडवॉश और टॉयलेट क्लीनर जैसे उत्पाद बनाए जाते हैं, इस गौ-अभ्यारण्य से सालाना करीब 4 लाख रुपये की आमदनी हो रही है, साथ हीं स्थानीय ग्रामीणों और स्व-सहायता समूहों को रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने ली तैयारियों की समीक्षा
दौरे से एक दिन पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तैयारियों की समीक्षा की, इस दौरान रीवा आईजी गौरव राजपूत, कलेक्टर प्रतिभा पाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि, संशोधित कार्यक्रम के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रहे, बसामन मामा परिसर में किसी भी तरह की लापरवाही न हो और कार्यक्रम सुचारू और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो.
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









