MP News : रीवा SGMH ब्लड बैंक की गंभीर चूक, A+ मरीज को देने वाले थे O+ खून
MP News : रीवा के संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय (SGMH) में एक गंभीर प्रशासनिक और तकनीकी लापरवाही सामने आई है, यहां एक महिला मरीज को गलत ब्लड ग्रुप का खून चढ़ाने की तैयारी कर ली गई थी, गनीमत यह रही कि, मरीज के परिजन सतर्क रहे, जिससे समय रहते बड़ी अनहोनी टल गई.
A+ मरीज को O+ पर्ची थमाई गई
जानकारी के अनुसार, मरीज का वास्तविक ब्लड ग्रुप A पॉजिटिव है, लेकिन SGMH ब्लड बैंक द्वारा O पॉजिटिव ब्लड की पर्ची जारी कर दी गई, अगर यह गलती समय पर नहीं पकड़ी जाती, तो मरीज की जान को गंभीर खतरा हो सकता था.
नईगढ़ी निवासी सेवानिवृत्त कर्मचारी उमेश कुमार यादव अपनी पत्नी का घुटने का ऑपरेशन (नी-रिप्लेसमेंट) कराने SGMH पहुंचे थे, डॉक्टरों द्वारा ऑपरेशन से पहले ब्लड की व्यवस्था करने को कहा गया, जिसके बाद परिजन ब्लड बैंक पहुंचे.
पहले भी चढ़ चुका था A+ ब्लड
उमेश यादव के अनुसार, उनकी पत्नी को पहले भी A पॉजिटिव ब्लड चढ़ाया जा चुका है,इसलिए उन्हें ब्लड ग्रुप की सही जानकारी थी, जब ब्लड बैंक ने O पॉजिटिव की पर्ची दी,तो उन्हें तुरंत शक हुआ और उन्होंने विरोध किया, उमेश यादव ने ब्लड बैंक स्टाफ से सवाल किया कि, जब मरीज का ग्रुप A पॉजिटिव है, तो O पॉजिटिव कैसे दिया जा सकता है, इसी विरोध के बाद मामला सामने आया और अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया.
ब्लड बैंक कर्मचारियों को नोटिस
घटना सामने आने के बाद SGMH प्रबंधन ने ब्लड बैंक के दो कर्मचारियों को नोटिस जारी करजवाब तलब किया है, अस्पताल प्रशासन ने माना है कि, यह एक गंभीर और अस्वीकार्य लापरवाही है.अस्पताल अधीक्षक डॉ. राहुल मिश्रा ने इस गलती पर सफाई देते हुए कहा कि, ठंड के मौसम में कभी-कभी ब्लड सैंपल में एग्लूटिनेशन के कारण भ्रामक रिजल्ट आ जाते हैं, यहां टेक्नीशियनों को दोहरी जांच करनी चाहिए थी, जो नहीं की गई, उन्होंने स्वीकार किया कि, यह एक गंभीर चूक है और कार्रवाई की जाएगी.
स्वास्थ्य व्यवस्था की सतर्कता पर बहस
SGMH जैसी बड़ी सरकारी स्वास्थ्य संस्था में ब्लड ग्रुप जैसी बुनियादी जांच में हुई यह चूकस्वास्थ्य व्यवस्था की निगरानी और जवाबदेही पर सवाल खड़े करती है,परिजनों की सतर्कता से एक जान बच गई, लेकिन यह घटना बताती है कि, मरीज सुरक्षा में जरा-सी लापरवाही कितनी घातक हो सकती है, मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई का इंतजार किया जा रहा है.
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









