CG News: CM विष्णुदेव साय का बड़ा फैसला, वर्ष 2026 को ‘महतारी गौरव वर्ष’ घोषित किया गया

CG News: CM विष्णुदेव साय का बड़ा फैसला, वर्ष 2026 को ‘महतारी गौरव वर्ष’ घोषित किया गया

CG News: CM विष्णुदेव साय का बड़ा फैसला, वर्ष 2026 को ‘महतारी गौरव वर्ष’ घोषित किया गया

CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने आगामी वर्ष 2026 को ‘महतारी गौरव वर्ष’ के रूप में मनाने की घोषणा की है, इस निर्णय का उद्देश्य महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा, सशक्तिकरण और सामाजिक गरिमा को सर्वोच्च प्राथमिकता देना है, मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में महिलाओं की सशक्त भागीदारी बेहद आवश्यक है.

विकसित छत्तीसगढ़ के विजन से जुड़ा निर्णय

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य के अनुरूप छत्तीसगढ़ अंजोर विजन 2047 तैयार किया गया है, इसी विजन के तहत महिलाओं को केंद्र में रखते हुए वर्ष 2026 को ‘महतारी गौरव वर्ष’ के रूप में मनाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है.

महिलाओं के सशक्तिकरण का नया अध्याय

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि ‘महतारी गौरव वर्ष’ महिलाओं के स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वावलंबन और सामाजिक सम्मान को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प सिद्ध होगा, यह वर्ष मातृशक्ति के नेतृत्व और सहभागिता को मजबूत करते हुए एक समरस और सशक्त छत्तीसगढ़ की नींव रखेगा.

तीन वर्षों की विकास यात्रा का क्रम

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि, उनका पहला सेवा वर्ष ‘विश्वास वर्ष’ के रूप में रहा, जिसमें शासन और जनता के बीच भरोसे की पुनर्स्थापना हुई, दूसरा वर्ष ‘अटल निर्माण वर्ष’ के रूप में मनाया गया, जिसमें बुनियादी ढांचे और जनकल्याण पर विशेष कार्य हुए, अब तीसरा वर्ष ‘महतारी गौरव वर्ष’ के रूप में मातृशक्ति को समर्पित होगा.

महतारी वंदन योजना बनी आधार

महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता को सशक्त बनाने के लिए महतारी वंदन योजना के अंतर्गत राज्य की लगभग 70 लाख विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपये की सहायता दी जा रही है। अब तक 22 किश्तों में 14,306 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे बैंक खातों में अंतरित की जा चुकी है.

आजीविका और आत्मनिर्भरता पर जोर

राज्य सरकार ने महिला स्व-सहायता समूहों को मजबूत करने के लिए हजारों समूहों को रियायती ऋण उपलब्ध कराया है, दीदी ई-रिक्शा योजना, डिजिटल सखी, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना, नवाबिहान योजना और सिलाई मशीन सहायता जैसी पहलें महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ रही हैं.

महिला सुरक्षा और सामाजिक संरक्षण

महिला सुरक्षा के लिए वन-स्टॉप सेंटर, 181 महिला हेल्पलाइन और डायल 112 का एकीकृत संचालन किया जा रहा है, सुखद सहारा योजना के तहत दो लाख से अधिक विधवा और परित्यक्ता महिलाओं को मासिक आर्थिक सहायता दी जा रही है.

संपत्ति और सम्मान में भागीदारी

महिलाओं को संपत्ति में अधिकार दिलाने के लिए रजिस्ट्री शुल्क में 1 प्रतिशत की छूट दी गई है, इसके साथ ही 368 महतारी सदनों का निर्माण और मितानिनों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय का ऑनलाइन भुगतान सुशासन की दिशा में अहम कदम हैं.

महिला एवं बाल विकास को बड़ा बजट

वर्ष 2025-26 में महिला एवं बाल विकास विभाग को 8,245 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि महिलाओं के लिए सुरक्षित, सम्मानजनक और सशक्त वातावरण तैयार करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में एक नई पहचान बना रहा है, ‘महतारी गौरव वर्ष’ राज्य की माताओं और बहनों के सम्मान, स्वाभिमान और आत्मनिर्भरता का प्रतीक बनेगा.

यह भी पढ़ें : CG News: छत्तीसगढ़ के 115 नगरीय निकायों में अटल परिसरों का लोकार्पण, CM साय करेंगे राज्य स्तरीय शुभारंभ

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें