CG News: CM साय ने रायपुर को दी 187 करोड़ की सौगात, 23 विकास कार्यों का लोकार्पण -भूमिपूजन

CG News: CM साय ने रायपुर को दी 187 करोड़ की सौगात, 23 विकास कार्यों का लोकार्पण -भूमिपूजन

CG News: CM साय ने रायपुर को दी 187 करोड़ की सौगात, 23 विकास कार्यों का लोकार्पण -भूमिपूजन

CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर के फुंडहर खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 186.98 करोड़ रुपए की लागत से 23 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया, इनमें 17 कार्यों का शिलान्यास 185.49 करोड़ रुपए की लागत से और 6 कार्यों का लोकार्पण 1.49 करोड़ रुपए की लागत से किया गया.

प्रमुख निर्माण कार्यों का उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने तेलीबांधा चौक पर सिंदूर पथ, फुंडहर चौक स्थित अटल परिसर और कोर्ट परिसर के पास वनभैंसा का उद्घाटन किया, इसके साथ ही आईएसबीटी, मोवा ब्रिज और विधानसभा ब्रिज के नीचे निर्मित बॉक्स क्रिकेट पिच का भी लोकार्पण किया गया.

रायपुर में विकास कार्यों की बड़ी सौगात:सीएम साय ने किया 187 करोड़ के 23  प्रोजेक्टों का लोकार्पण और भूमिपूजन - Cm Sai Inaugurated And Performed Bhoomi  Pujan Of 23 ...

महिला छात्रावास और जलागार का भूमिपूजन

सीएम साय ने पंडरी बस स्टैंड के पीछे और नरैया तालाब के पास कामकाजी महिला छात्रावास का शिलान्यास किया, इसके अलावा नगरोत्थान योजना के तहत तेलीबांधा चौक के पास टेक्निकल टॉवर और खम्हारडीह में नवीन जलागार का भी भूमिपूजन किया गया.

शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर को नया स्वरूप

कार्यक्रम में नालंदा परिसर, गौरवपथ, पीएम ई-बस डिपो, इलेक्ट्रिक सब-स्टेशन, राइजिंग एवं डिस्ट्रीब्यूशन पाइपलाइन, नाला पुनर्निर्माण, सीसी रोड और आरसीसी कवर्ड नाली जैसी परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया, इनसे शहर की यातायात व्यवस्था और नागरिक सुविधाओं में सुधार होगा.

सड़कों और ड्रेनेज कार्यों पर विशेष ध्यान

मुख्यमंत्री ने रायपुर ग्रामीण, रायपुर उत्तर और रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्रों में सड़क सुधार, बीटी रिनिवल और ड्रेनेज कार्यों का शिलान्यास किया, इसके साथ ही शहर के विभिन्न मार्गों पर बीटी टॉपिंग और पैच रिपेयर कार्यों को भी मंजूरी दी गई.

योजनाओं के लाभार्थियों को मिला लाभ

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत चयनित लाभार्थियों को भवन निर्माण अनुज्ञा पत्र प्रदान किए गए, वहीं, पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत पांच हितग्राहियों को 50-50 हजार रुपए के चेक वितरित किए गए.

सरकार विकास और विस्तार के लिए प्रतिबद्ध

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, ये विकास कार्य रायपुर शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेंगे और नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार करेंगे, उन्होंने यह भी कहा कि, सरकार शहर के समग्र विकास और जनसुविधाओं के विस्तार के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है.

यह भी पढ़ें : CG News: ओडिशा में सुरक्षाबलों ने 6 नक्सलियों को ढेर किया, नक्सल-मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें