CG News: हाथी-मानव द्वंद प्रबंधन की दिशा में बड़ा कदम, मुख्यमंत्री ने गजरथ यात्रा-2025 पुस्तक का किया विमोचन

CG News: हाथी-मानव द्वंद प्रबंधन की दिशा में बड़ा कदम, मुख्यमंत्री ने गजरथ यात्रा-2025 पुस्तक का किया विमोचन

CG News: हाथी-मानव द्वंद प्रबंधन की दिशा में बड़ा कदम, मुख्यमंत्री ने गजरथ यात्रा-2025 पुस्तक का किया विमोचन

CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर स्थित अपने निज निवास बगिया में गजरथ यात्रा-2025 पुस्तक का विमोचन किया, यह पुस्तक जशपुर जिले में हाथी-मानव द्वंद को कम करने के लिए किए गए प्रयासों और उपलब्धियों का विस्तृत दस्तावेज है.

हाथी विचरण क्षेत्रों की जानकारी शामिल

पुस्तक में जशपुर जिले के हाथी विचरण क्षेत्रों, संवेदनशील इलाकों के वर्गीकरण, गज सूचना एवं नियंत्रण कक्ष की स्थापना तथा जिलेभर में गजरथ यात्रा के विस्तार और प्रभाव को विस्तार से दर्शाया गया है, इस पुस्तक में मानव-हाथी द्वंद प्रबंधन के लिए अपनाई गई तकनीकी पहलों जैसे एनीमल ट्रैकर ऐप प्रशिक्षण, विद्यालय स्तर पर चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों और ग्रामीण क्षेत्रों में किए गए प्रयासों का भी उल्लेख किया गया है.

6 वनकर्मियों को किया गया सम्मानित

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हाथी-मानव द्वंद को रोकने और जनजागरूकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 6 वनकर्मियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया, सम्मानित किए गए वनकर्मियों में वनपाल उमेश पैंकरा, वनरक्षक दुर्गेश नंदन साय, आरआरटी से महत्तम राम सोनी, गणेश राम, रविशंकर पैंकरा तथा हाथी मित्र दल से फूल सिंह सिदार शामिल हैं.

मुख्यमंत्री ने योगदान की सराहना की

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, इन वनकर्मियों और आरआरटी सदस्यों की सतर्कता, साहस और सेवाभाव के कारण कई गांवों में बड़ी घटनाएं टल सकीं और जान-माल की रक्षा संभव हो पाई, मुख्यमंत्री ने विद्यालय स्तर पर चलाए जा रहे जागरूकता अभियानों की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों को प्रकृति और वन्यजीव संरक्षण से जोड़ना भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण और दूरगामी कदम है.

हाथी व्यवहार समझने में सहायक होगी पुस्तक

मुख्यमंत्री ने कहा कि, इस पुस्तक में शामिल जानकारियां आम नागरिकों को हाथियों के व्यवहार को समझने, संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान करने और आवश्यक सतर्कता उपाय अपनाने में मदद करेंगी, इस अवसर पर कमिश्नर नरेन्द्र कुमार दुग्गा, आईजी दीपक कुमार झा, कलेक्टर रोहित व्यास, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह, वनमंडलाधिकारी शशि कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : MP News: लाडली बहना योजना पर संकट, हजारों महिलाएं अब भी लाभ से वंचित

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें