CG News: जशपुर में संभागीय पेंशनर सम्मेलन, मुख्यमंत्री साय बोले—पेंशनरों का अनुभव राज्य के विकास का आधार

CG News: जशपुर में संभागीय पेंशनर सम्मेलन, मुख्यमंत्री साय बोले—पेंशनरों का अनुभव राज्य के विकास का आधार

CG News: जशपुर में संभागीय पेंशनर सम्मेलन, मुख्यमंत्री साय बोले—पेंशनरों का अनुभव राज्य के विकास का आधार

CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रविवार को जशपुर जिले के ग्राम पमशाला कंवरधाम, तपकरा में आयोजित सरगुजा संभागीय पेंशनर सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, इस सम्मेलन में सरगुजा संभाग के विभिन्न जिलों से लगभग एक हजार पेंशनरों ने सहभागिता की.

पेंशनरों के योगदान को मुख्यमंत्री का नमन

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में पेंशनरों के योगदान को याद करते हुए कहा कि, राज्य के विकास की मजबूत नींव इन्हीं अनुभवी हाथों ने रखी है, उन्होंने कहा कि, पेंशनरों का अनुभव शासन और समाज दोनों के लिए अमूल्य धरोहर है.

अनुभव से मिलती है प्रशासन को दिशा

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि शासन में जब भी कोई नया निर्णय लिया जाता है, तो पूर्व अनुभवों को ध्यान में रखा जाता है, ऐसे में पेंशनरों का अनुभव सरकार और आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक स्तंभ की भूमिका निभाता है.

Experience of pensioners is the basis of development of the state: Chief  Minister | पेंशनर्स का अनुभव राज्य के विकास का आधार: मुख्यमंत्री - Jashpur  News | Dainik Bhaskar

80 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनरों का सम्मान

सम्मेलन के दौरान 80 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनरों को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया, यह सम्मान उनके दीर्घकालीन सेवा और समर्पण के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक रहा,पेंशनर संघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री साय का भव्य स्वागत किया और उन्हें विशाल गजमाला पहनाई, इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बताया कि, पेंशनर संघ के प्रांताध्यक्ष ने जानकारी दी कि. यह पहला अवसर है जब किसी पेंशनर सम्मेलन में मुख्यमंत्री स्वयं शामिल हुए हैं.

मुख्यमंत्री ने बताया इसे गौरव का क्षण

मुख्यमंत्री ने कहा कि, यह उनके लिए गर्व और सौभाग्य की बात है कि, उन्हें पेंशनरों के बीच आने और उनके अनुभवों को सुनने का अवसर मिला, उन्होंने कहा कि, यह संवाद शासन और समाज दोनों को मजबूत करता है,मुख्यमंत्री ने कहा कि, पेंशनरों ने अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से लेकर छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण और उसके बाद के विकास तक प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूती दी है, कठिन परिस्थितियों में भी उन्होंने निष्ठा, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया.

यह भी पढ़ें : CG News: जशपुर के शासकीय विद्यालयों में डिजिटल शिक्षा को नई रफ्तार, मुख्यमंत्री साय की उपस्थिति में त्रिपक्षीय एमओयू पर हस्ताक्षर

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें