CG News: छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने रचा इतिहास, एक साल में 1022 करोड़ रुपये से अधिक का विक्रय
CG News: छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने वर्ष 2025 में आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियों की बिक्री में नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जनवरी से दिसंबर 2025 के बीच मंडल द्वारा 4689 संपत्तियों का विक्रय किया गया, जिनका कुल मूल्य 1022 करोड़ रुपये से अधिक रहा, यह मंडल के गठन के बाद अब तक का सबसे बड़ा वार्षिक विक्रय है.
सुशासन और मजबूत नेतृत्व का असर
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओ.पी. चौधरी के मार्गदर्शन और गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष अनुराग सिंह देव के नेतृत्व में किफायती, गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित आवास उपलब्ध कराने की दिशा में योजनाबद्ध कार्य किए गए, जिनका परिणाम इस ऐतिहासिक सफलता के रूप में सामने आया.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि, वर्ष 2025 में 1022 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों का विक्रय सरकार की जनहितैषी नीतियों और नागरिकों के बढ़ते विश्वास का प्रमाण है, उन्होंने मंत्री ओ.पी. चौधरी, अध्यक्ष अनुराग सिंह देव और मंडल के अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दी.
हर पात्र नागरिक तक किफायती आवास का लक्ष्य
आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि, एक ही वर्ष में 1022 करोड़ रुपये की बिक्री राज्य के आवास क्षेत्र में मील का पत्थर है, यह स्पष्ट आवास नीति, जनकल्याणकारी सोच और हाउसिंग बोर्ड की टीम की प्रतिबद्धता का परिणाम है, सरकार का लक्ष्य हर पात्र नागरिक को सम्मानजनक और सुलभ आवास देना है.

कमजोर और निम्न आय वर्ग को प्राथमिकता
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा शुरू से ही कमजोर एवं निम्न आय वर्ग को प्राथमिकता दी जाती रही है, अब तक निर्मित कुल आवासों में से लगभग 70 प्रतिशत आवास इन्हीं वर्गों के हितग्राहियों के लिए बनाए गए हैं, विगत वर्ष लागू की गई ओटीएस-2 (वन टाइम सेटलमेंट) योजना के तहत हितग्राहियों को 30 प्रतिशत तक की छूट दी गई, इसके चलते 1452 संपत्तियों का विक्रय हुआ, जिनका कुल मूल्य लगभग 220.16 करोड़ रुपये रहा, जिससे मध्यम और निम्न आय वर्ग को बड़ा लाभ मिला.
पिछले वर्षों की तुलना में जबरदस्त उछाल
पिछले पांच वर्षों में जहां औसतन 1387 संपत्तियों का प्रतिवर्ष विक्रय और लगभग 262 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, वहीं वर्ष 2025 में यह आंकड़ा बढ़कर 4689 संपत्तियां और 1022 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, यह मंडल की कार्यप्रणाली में सुधार और नीतिगत सरलीकरण को दर्शाता है.

राज्य स्तरीय आवास मेला 2025 रहा सफल
मंत्री ओ.पी. चौधरी के निर्देश पर 23 से 26 नवंबर 2025 तक रायपुर के बीटीआई ग्राउंड, शंकर नगर में आयोजित राज्य स्तरीय आवास मेला 2025 बेहद सफल रहा, इस दौरान 26 जिलों में 2080 करोड़ रुपये की लागत वाली 56 नई आवासीय योजनाओं का शुभारंभ किया गया और मेले में ही 305 करोड़ रुपये की संपत्तियों का विक्रय हुआ.
मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन का परिणाम
गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष अनुराग सिंह देव ने कहा कि यह सफलता मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन, मंत्री के नेतृत्व और मंडल की पूरी टीम के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है, मंडल भविष्य में भी आवासहीन नागरिकों को किफायती और सुरक्षित आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा.
यह भी पढ़ें : CG News: जनभागीदारी से होगा स्वास्थ्य सिस्टम मजबूत, छत्तीसगढ़ के साथ केंद्र की हाई लेवल समीक्षा बैठक
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









