Rewa News: मनगवां में बना अनोखा रिकॉर्ड, विधायक नरेंद्र प्रजापति के 36 प्रतिनिधि, विपक्ष ने कहा ‘मिनी कैबिनेट’

Rewa News: मनगवां में बना अनोखा रिकॉर्ड, विधायक नरेंद्र प्रजापति के 36 प्रतिनिधि, विपक्ष ने कहा ‘मिनी कैबिनेट’

Rewa News: मनगवां में बना अनोखा रिकॉर्ड, विधायक नरेंद्र प्रजापति के 36 प्रतिनिधि, विपक्ष ने कहा ‘मिनी कैबिनेट’

Rewa News: रीवा जिले की मनगवां विधानसभा इन दिनों किसी सड़क, पुल या विकास परियोजना को लेकर नहीं, बल्कि विधायक प्रतिनिधियों की रिकॉर्ड संख्या को लेकर चर्चा में है, भाजपा विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति अब प्रदेश के सबसे ज्यादा विधायक प्रतिनिधियों वाले विधायक बन गए हैं.

जारी हुई 36 विधायक प्रतिनिधियों की सूची

मंगलवार शाम विधायक कार्यालय से जारी सूची में कुल 36 विधायक प्रतिनिधियों के नाम शामिल हैं, खास बात यह है कि, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंत्रिपरिषद में कुल 31 मंत्री हैं, जबकि मनगवां विधानसभा में विधायक प्रतिनिधियों की संख्या उनसे भी अधिक है.

लगभग हर विभाग में तैनाती

विधायक कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार राजस्व, स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, पंचायत, नगर परिषद, लोक निर्माण विभाग (PWD), RES, महिला एवं बाल विकास, ITI, स्कूल-कॉलेज, गौशाला और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जैसे लगभग हर विभाग के लिए अलग-अलग विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किए गए हैं.

विधायक का पक्ष

इस फैसले पर विधायक नरेंद्र प्रजापति ने कहा कि, मनगवां विधानसभा क्षेत्र भौगोलिक रूप से बड़ा है और समस्याएं भी व्यापक हैं, हर विभाग में प्रतिनिधि होने से जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान होगा और कामकाज पर सीधी निगरानी रखी जा सकेगी.

विपक्ष ने कसा तंज

इस मुद्दे पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है, प्रदेश प्रवक्ता विनोद शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि, अब गौशाला से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक हर जगह प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे, उन्होंने व्यंग्य में कहा कि, अगर किसी विधानसभा में 36 विधायक प्रतिनिधि हों, तो उसे विधानसभा नहीं बल्कि “मिनी कैबिनेट” कहना ज्यादा उचित होगा.

प्रशासनिक मॉडल या सियासी दिखावा?

विपक्ष का कहना है कि, अब देखने वाली बात यह होगी कि, प्रतिनिधियों की संख्या जितनी बड़ी है, काम की रफ्तार भी उतनी ही तेज होती है या नहीं, वहीं समर्थक इसे मजबूत प्रशासनिक मॉडल बता रहे हैं.

सियासी चर्चाओं के केंद्र में मनगवां

फिलहाल मनगवां विधानसभा विधायक प्रतिनिधियों की इस लंबी सूची को लेकर प्रदेश की राजनीति में चर्चा का विषय बनी हुई है, राय चाहे जो हो, लेकिन यह तय है कि, मनगवां ने इस मामले में एक नया राजनीतिक रिकॉर्ड जरूर दर्ज कराया है.

यह भी पढ़ें : Rewa News: रीवा के भैरवनाथ मंदिर का डिप्टी CM ने किया रुद्राभिषेक, बना आस्था और पर्यटन का केंद्र

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें