Sidhi News: सीधी में आंगनवाड़ी केंद्रों में भर्ती, आवेदन 10 जनवरी तक
Sidhi News: सीधी जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आंगनवाड़ी केंद्रों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 10 जनवरी 2026 तक चलेगी, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रवेश मिश्रा ने बताया कि, आवेदिकाओं को केवल एमपी ऑनलाइन चयन पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होगा, त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है, ऑफलाइन आवेदन या दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी.

रिक्त पद और केंद्र
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता
• प्रोजेक्ट कुसमी: कुन्दौर-1, फुलवा
• मझौली: कंजवार, धनौर
• सिहावल: खुटेली बैगा बस्ती, बारी कोठार उत्तर टोला, बरबंधा गडाई टोला, भटवा टोला, व्यौहार खांड बैगा बस्ती, केसौली
• सीधी-2: बघवारी-2, अधरीगडई बैगान बस्ती, छिरहट बैगान बस्ती, टोनादह, छिवलहा भुतहवा टोला, सरेठी-2
• रामपुर नैकिन-2: नौगवा
• अन्य स्थान: भदौरा-2, गोतरा-2, बूटू, सेमरा
आंगनवाड़ी सहायिका
• प्रोजेक्ट कुसमी: भदौरा-2, गोतरा-2, बूटू, सेमरा, डुहू कुरिया, नवा नगर, कुन्दौर-3, लुरघुटी-2, मेडरा-2, पिपरहा
• मझौली: ठोंगा-01, चन्दोहीडोल-01, धनौर-01
• सिहावल: समरदह-1, हटवा खास-4, मेढौली-3, सरदा-2, भनमारी
• सीधी-1: महाराजपुर कोठार-1, उपनी-2, डेम्हा-3
• रामपुर नैकिन-2: पोड़ी-01, उमरिहा-01, बड़खरा-735
आवेदन के लिए निर्देश
1. आवेदन केवल ऑनलाइन पोर्टल से करें,
2. सभी आवश्यक दस्तावेज़ स्कैन करके अपलोड करना अनिवार्य है,
3. त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2026 है,
4. ऑफलाइन आवेदन या दावा-आपत्ति मान्य नहीं होंगे,
यह भर्ती ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बाल विकास और महिला सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगी.
यह भी पढ़ें : Indaur News: नववर्ष 2026 में इंदौर को मिलेंगी मेट्रो, फ्लाईओवर, अस्पताल और रोजगार की बड़ी सौगातें
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










