Sidhi News: CM मोहन यादव का बहरी दौरा प्रस्तावित, प्रशासन ने तैयारियां की तेज
Sidhi News: सीधी जिले के बहरी क्षेत्र में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संभावित दौरे को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है, जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर बहरी में कल मुख्यमंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित बताया जा रहा है, हालांकि प्रशासन की ओर से अब तक दौरे की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
हेलीपैड और पंडाल तैयार
मुख्यमंत्री के स्वागत को लेकर बहरी में हेलीपैड निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है, कार्यक्रम स्थल पर विशाल पंडाल, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य जरूरी इंतजामों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, मौके पर हो रही तैयारियों को देखकर बड़े आयोजन की संभावना जताई जा रही है.

पहले दो बार रद्द हो चुका है दौरा
गौरतलब है कि, इससे पहले बहरी में मुख्यमंत्री का दौरा दो बार तय होने के बावजूद अंतिम समय में रद्द हो चुका है, इसी वजह से स्थानीय लोगों में अब भी संशय बना हुआ है, प्रशासन इस बार किसी भी तरह की आधिकारिक सूचना देने से बच रहा है.
कई विकास कार्यों की हो सकती है घोषणा
क्षेत्रीय भाजपा नेता पुनीत सिंह चंदेल का दावा है कि, इस बार मुख्यमंत्री का दौरा तय है, उनके मुताबिक, बहरी और अमिलिया बाजार को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने के साथ-साथ बहरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को बड़े अस्पताल के रूप में अपग्रेड करने जैसी अहम घोषणाएं हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें : CG News: सीएम साय ने मां दंतेश्वरी मंदिर में की पूजा, प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









