Rewa News: प्रयागराज माघ मेला शुरू, रीवा होकर जा रहे लाखों श्रद्धालु, प्रशासन अलर्ट
Rewa News: पौष पूर्णिमा के अवसर पर आज से माघ मेला 2026 का औपचारिक शुभारंभ हो गया है, त्रिवेणी संगम में स्नान और कल्पवास के लिए देशभर से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं, अनुमान है कि, 44 दिनों में 9 करोड़ से अधिक श्रद्धालु मेले में शामिल होंगे, जिनमें से करीब 2 करोड़ लोग रीवा मार्ग से गुजर सकते हैं.
रीवा–प्रयागराज हाईवे पर बढ़ा ट्रैफिक
मेले के पहले ही दिन रीवा–प्रयागराज मार्ग पर वाहनों की संख्या बढ़ गई है, प्रयागराज सीमा के भीतर कई किलोमीटर तक वाहनों की कतारें देखी गईं, हालांकि डायवर्जन प्लान और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती से स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है.
कुंभ से सीख, बदली यातायात रणनीति
पिछले कुंभ मेले के अनुभव को देखते हुए प्रशासन ने इस बार पहले से तैयारी कर ली है, वैकल्पिक मार्ग, नो-एंट्री व्यवस्था, भारी वाहनों पर नियंत्रण और होल्डिंग प्वाइंट बनाए गए हैं, जरूरत पड़ने पर वाहनों को प्रयागराज प्रवेश से पहले ही रोका जाएगा.
इन तिथियों पर रहेगी सबसे ज्यादा भीड़
प्रशासन के अनुसार प्रमुख स्नान पर्वों पर श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढ़ेगी,
3 जनवरी (पौष पूर्णिमा), 15 जनवरी (मकर संक्रांति), 18 जनवरी (मौनी अमावस्या), 23 जनवरी (बसंत पंचमी), 1 फरवरी (माघी पूर्णिमा) और 15 फरवरी (महाशिवरात्रि).
श्रद्धालुओं से प्रशासन की अपील
रीवा प्रशासन ने श्रद्धालुओं से तय मार्गों का उपयोग करने, यातायात नियमों का पालन करने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है, ताकि माघ मेला शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके.
यह भी पढ़ें : Satna News: सतना में टिटनेस का गंभीर मामला, जिला अस्पताल में जिंदगी से जूझ रहा युवक
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










