Rewa News: रीवा के पटपर घाट में तेंदुए की तस्वीर वायरल, वन विभाग ने बताया फर्जी

Rewa News: रीवा के पटपर घाट में तेंदुए की तस्वीर वायरल, वन विभाग ने बताया फर्जी

Rewa News: रीवा के पटपर घाट में तेंदुए की तस्वीर वायरल, वन विभाग ने बताया फर्जी

Rewa News: रीवा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 36 स्थित पटपर घाट इलाके में गली में तेंदुआ खड़े होने की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई, तस्वीर सामने आते ही क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल बन गया और इलाके में हड़कंप मच गया.

AI-generated leopard scares trigger panic: Pune Forest Dept to register  criminal cases | Pune News - The Indian Express

वन विभाग ने किया अफवाह का खंडन

वायरल तस्वीर को लेकर वन विभाग ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि, क्षेत्र में तेंदुआ देखे जाने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, विभाग के अधिकारियों के अनुसार न तो कोई सूचना मिली है और न ही मौके पर तेंदुए के मौजूद होने के कोई सबूत पाए गए हैं, प्रथम दृष्टया वायरल फोटो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनाई गई प्रतीत हो रही है.

सीसीटीवी जांच में भी नहीं मिला कोई सबूत

पटपर घाट निवासी राहुल सिंह ने बताया कि, उन्होंने और मोहल्ले के अन्य लोगों ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, लेकिन कहीं भी तेंदुआ दिखाई नहीं दिया, उनका कहना है कि, किसी अज्ञात व्यक्ति ने एडिटेड या एआई जनरेटेड तस्वीर बनाकर जानबूझकर भ्रम फैलाया है.

मकान मालिक ने भी किया इनकार

जिस मकान के पास तेंदुआ खड़े होने का दावा किया जा रहा है, उस मकान के मालिक ने भी साफ तौर पर इनकार किया है, उन्होंने कहा कि, न तो उन्होंने तेंदुआ देखा और न ही उनके घर के किसी कैमरे में ऐसा कोई दृश्य रिकॉर्ड हुआ है.

प्रशासन से कार्रवाई की मांग

रहवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि. सोशल मीडिया पर इस तरह की भ्रामक और डर फैलाने वाली पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, वहीं वन विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि, वे अफवाहों पर भरोसा न करें और किसी भी संदिग्ध जानकारी की सूचना सीधे प्रशासन या वन विभाग को दें.

यह भी पढ़ें : Rewa News: बाणसागर कॉलोनी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बड़ा हादसा टला

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें