Rewa News: रीवा में नाबालिग को उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल
Rewa News: रीवा में नाबालिग की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आने से सनसनी फैल गई है। चोरी के संदेह में युवकों ने उसे उल्टा लटकाकर, डंडों और लात-घूंसों से पीटा। पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
अमानवीय पिटाई का वीडियो वायरल
रीवा जिले के गढ़ थाना इलाके के कटरा क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। करीब 7.20 मिनट के वायरल वीडियो में दो युवक एक नाबालिग को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं, जबकि तीसरा व्यक्ति पूरी घटना का वीडियो बनाते हुए गालियां देता और और ज्यादा मारने के लिए उकसाता दिख रहा है। वीडियो में साफ दिखता है कि एक आरोपी पीड़ित को पकड़े रहता है और दूसरा डंडे से लगातार वार करता है।

नाबालिक ने छोड़ने की लगाता रहा गुहार
वीडियो में आरोपी नाबालिग को दोनों हाथों से पकड़कर उल्टा लटका देते हैं और तलवों, पैरों व शरीर पर डंडे बरसाते हैं। पीड़ित बार-बार हाथ जोड़कर छोड़ देने की गुहार लगाता रहा और कहता रहा कि वह मर जाएगा। आरोपी चोरी के नाम पूछते हुए कहते हैं कि जब तक नाम नहीं बताएगा, तब तक मारते रहेंगे। अंत में अधमरी हालत में उसे छोड़कर फरार हो जाते हैं।
आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा
एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा ने बताया कि वीडियो में पीड़ित नाबालिग है और चोरी के संदेह में उसके साथ क्रूरता की गई है। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों और पीड़ित की पहचान कर रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े: Satna News: सतना में निजी स्कूल की शिक्षिका पर गंभीर आरोप, 6 साल की बच्ची अस्पताल में भर्ती
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









