Rewa News: रीवा को मिला नया सीएमएचओ, डॉ यत्नेश त्रिपाठी संभालेंगे स्वास्थ्य व्यवस्था
Rewa News: रीवा जिले को लंबे इंतजार के बाद नया स्वास्थ्य अधिकारी मिल गया है। शासन ने ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ डॉ. यत्नेश त्रिपाठी को जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नियुक्त किया है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं और योजनाओं के संचालन में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।
रीवा को मिला नया स्वास्थ्य अधिकारी
रीवा जिले में स्वास्थ्य अधिकारी का पद कुछ समय से रिक्त चल रहा था। पूर्व सीएमएचओ डॉ. संजीव शुक्ला का कार्यकाल समाप्त होने के बाद जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था अंतरिम दौर से गुजर रही थी। अब शासन ने इस महत्वपूर्ण पद पर ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ डॉ. यत्नेश त्रिपाठी की नियुक्ति कर दी है। वे जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, रीवा में पदस्थ रहकर आगामी आदेश तक कार्य करेंगे।

मेडिकल कॉलेज से प्रतिनियुक्ति समाप्त
संचालनालय लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, मध्यप्रदेश द्वारा 7 जनवरी 2026 को जारी आदेश के अनुसार डॉ. यत्नेश त्रिपाठी की शासकीय श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय, रीवा से प्रतिनियुक्ति समाप्त कर दी गई है। आदेश के तहत उन्हें तत्काल प्रभाव से सीएमएचओ कार्यालय के अंतर्गत कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगी नई दिशा
डॉ. त्रिपाठी को एक अनुभवी चिकित्सक और कुशल प्रशासक के रूप में जाना जाता है। मेडिकल कॉलेज में उनकी पहचान एक सफल ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ के रूप में रही है। अब वे जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन और ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की चिकित्सा व्यवस्थाओं को मजबूत करने की जिम्मेदारी संभालेंगे। इस नियुक्ति से जिले की स्वास्थ्य योजनाओं और अस्पताल प्रबंधन में स्थिरता आने की उम्मीद की जा रही है।
यह भी पढ़े: Rewa News: रीवा में नाबालिग को उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









