Satna News: सतना में जीएसटी का बड़ा छापा, दो ज्वेलरी शोरूम सीज
Satna News: सतना में स्टेट जीएसटी ने कर चोरी के संदेह में दो ज्वेलरी शोरूम पर छापा मारा। स्टॉक सत्यापन न होने पर शोरूम सीज किए गए। 20 से अधिक अफसरों की टीम जांच कर रही है, जिससे सराफा बाजार में हड़कंप मचा है।
सतना में स्टेट जीएसटी की बड़ी कार्रवाई
मध्यप्रदेश के सतना जिले में स्टेट जीएसटी विभाग ने कर चोरी के संदेह में बड़ी छापेमार कार्रवाई की है। पन्नीलाल चौक स्थित श्रीकृष्ण ज्वेलर्स और उसकी सहयोगी फर्म मां भगवती ज्वेलर्स पर एक साथ दबिश दी गई। दोनों फर्म एक ही परिसर में संचालित हैं, जिनमें एक के संचालक रोहित अग्रवाल हैं जबकि दूसरी उनकी पत्नी के नाम पर है। कार्रवाई के दौरान स्टॉक और दस्तावेजों का मिलान नहीं हो सका।
![]()
आईटीसी से टैक्स सेटलमेंट पर शक
सूत्रों के अनुसार फर्मों ने चालू वित्त वर्ष में 5 से 6 करोड़ रुपये की बिक्री दर्शाई है। आरोप है कि 3 प्रतिशत जीएसटी की राशि नकद जमा करने के बजाय इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) के माध्यम से सेटलमेंट किया गया। स्टॉक सत्यापन न होने पर देर रात दोनों शोरूम सीज कर दिए गए। गुरुवार को फिर से जांच शुरू की जाएगी।

20 से अधिक अफसर शामिल
यह कार्रवाई दोपहर साढ़े 12 बजे शुरू हुई, जिसमें 20 से अधिक अधिकारी शामिल रहे। टीम ने संचालक के निवास पर भी जांच की। संयुक्त आयुक्त उमेश तिवारी के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई से जिले के अन्य सराफा व्यापारियों में भी हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़े: MP News: MP के आष्टा बीईओ कार्यालय में शिक्षक का बड़ा खुलासा, मेडिकल बिल के बदले रिश्वत का खेल
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









