CG News: हिंसा से विश्वास की ओर, सुकमा में 26 हार्डकोर माओवादियों ने छोड़ा उग्रवाद का रास्ता
CG News: बस्तर संभाग में स्थायी शांति की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि सामने आई है, सुकमा जिले में 64 लाख रुपये के इनामी 26 हार्डकोर माओवादियों ने हिंसा का मार्ग छोड़ते हुए आत्मसमर्पण किया है, आत्मसमर्पण करने वालों में 7 महिलाएं भी शामिल हैं, जो इस बदलाव को और अधिक महत्वपूर्ण बनाता है.
विश्वास, संवाद और संवेदनशीलता की जीत
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस घटनाक्रम को केवल सुरक्षा बलों की सफलता नहीं, बल्कि मानवीय विश्वास, संवाद और संवेदनशील नीति की विजय बताया, उन्होंने कहा कि, बस्तर अब भय के अंधकार से निकलकर भरोसे और आशा के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है.

केंद्र–राज्य की साझा रणनीति
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दृढ़ संकल्प के अनुरूप छत्तीसगढ़ में लागू संतुलित सुरक्षा रणनीति और प्रभावी पुनर्वास नीति के परिणाम अब धरातल पर स्पष्ट दिखाई देने लगे हैं.
‘पूना मार्गेम’ अभियान से लौटी नई उम्मीद
मुख्यमंत्री ने कहा कि, “पूना मार्गेम – पुनर्वास से पुनर्जीवन” अभियान ने उन युवाओं को नई राह दिखाई है, जो कभी नक्सलवाद के भ्रम में फंस गए थे, इस पहल के माध्यम से उन्हें सम्मानजनक जीवन, शिक्षा और रोजगार की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है.

विकास कार्यों से बदली बस्तर की तस्वीर
लगातार स्थापित हो रहे सुरक्षा शिविरों, सड़कों के विस्तार, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण से सुदूर अंचलों तक शासन की सीधी पहुंच बनी है, मुख्यमंत्री ने कहा कि, इन्हीं समन्वित प्रयासों के कारण बस्तर की तस्वीर अब तेजी से बदल रही है.
आत्मसमर्पण करने वालों का सरकार ने किया स्वागत
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आत्मसमर्पण करने वाले सभी माओवादियों का स्वागत करते हुए कहा कि, हिंसा का रास्ता छोड़ने वालों के लिए सरकार के द्वार सदैव खुले हैं, उन्हें सुरक्षा, सम्मानजनक जीवन और उज्ज्वल भविष्य के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.
नक्सल मुक्त छत्तीसगढ़ की ओर मजबूत कदम
मुख्यमंत्री साय ने स्पष्ट किया कि, नक्सल समस्या का स्थायी समाधान सुरक्षा, विकास और विश्वास की त्रयी में निहित है, उन्होंने शेष माओवादी साथियों से भी मुख्यधारा में लौटने की अपील करते हुए कहा कि, बस्तर आज शांति की दिशा में निर्णायक कदम बढ़ा चुका है और हर आत्मसमर्पण के साथ नक्सल मुक्त छत्तीसगढ़ का संकल्प और अधिक मजबूत हो रहा है.
यह भी पढ़ें : CG News: सुरक्षित सड़कों की ओर कदम, छत्तीसगढ़ में सड़क सुरक्षा माह 2026 का व्यापक अभियान
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










